सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepat) सीजन 15’ की (31 अगस्त 2023) गुरुवार को शुरुआत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने बैठे कंटेस्टेंट सर्वेश के साथ हुई. सर्वेश अपने साथ उनके चाचा-चाची को लेकर आए थे. सर्वेश का कहना है कि साल 2016 में कैंसर से उनके पिता का निधन होने के बाद एक ‘एंजेल’ की तरह उनके चाचा-चाची ने उनकी परवरिश की. आपको बता दें कि पिछले एपिसोड में सर्वेश 80 हज़ार रुपये जीत चुके थे. गुरुवार को शो शुरू होते ही 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल से आगे का खेल शुरू हुआ.
1. श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री किरेन रिजिजू की जगह किस विभाग के प्रभारी मंत्री बने?
A श्रम और रोजगार
B एक्सटर्नल अफेयर्स
C कानून और न्याय
D सड़क परिवहन और राजमार्ग
3 लाख 20 हज़ार रुपये के लिए 10वां सवाल
2. किसकी मृत्यु के तुरंत बाद संजय ने कुरुक्षेत्र का युद्ध देखने की अपनी दिव्य दृष्टि खो दी थी?
A भीष्म
B शल्य
C कर्ण
D दुर्योधन
6 लाख 40 हज़ार रुपये के लिए 11वां सवाल
Kaun Banega Crorepat
A हैदराबाद
B बेंगलुरु
C कोच्चि
D कोलकाता
हालांकि गलत जवाब देने की वजह से सर्वेश को 3 लाख 20 हजार लेकर ये खेल छोड़ना पड़ा और उनके जाने के बाद फिर एक बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड हुआ और ये राउंड जीतकर जगजोत कौर हॉटसीट पर बैठीं.
1 हज़ार रुपये के लिए पूछा गया पहला सवाल
4. इंस्टाग्राम पर आप किसी पोस्ट को लाइक करने के लिए इनमें से कौनसी इमेज पर टैप करेंगे?
A इमेज ऑप्शन ए
B इमेज ऑप्शन बी
C इमेज ऑप्शन सी
D इमेज ऑप्शन डी
10 हजार के लिए पूछा गया सवाल
5. वीडियो में पॉपस्टार को पहचाने
A बादशाह
B दिलजीत दोसांझ
C रफ़्तार
D गुरु रंधावा
40 हज़ार रुपये के लिए पूछा गया अगला सवाल
6. इनमें से कौन सी ग्रंथि गले में पाई जाती है?
A थायरॉइड
B पीनियल
C थाइमस
D एड्रेनल
80 हजार के लिए पूछा गया सवाल
7. बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है, जहां स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शस्त्रागार पर रेड हुई थी?
A चंदननगर
B सिलहट
C ढाका
D चटगांव
3 लाख 20 हजार के लिए पूछा गया सवाल
8. पश्मीना किस प्राणी की नस्ल से बनाई जाती है?
A भेड़
B बकरी
C ऊंट
D खरगोश
इस सवाल का गलत जवाब देने की वजह से जगजोत शो से बाहर हो गईं.
जवाब-
पहले का जवाब- C
दूसरे का जवाब- D
तीसरे का जवाब- A
चौथे का जवाब- A
पांचवें का जवाब-B
छठे का जवाब- A
सातवें का जवाब- D
आठवें का जवाब- B
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Sep 01 , 2023, 12:29 PM