मुंबई: बारिश (Rain) न हो तो जीने के लिए कहां से आए दाना-पानी? बारिश हो तो भयंकर होती है जानमाल का हानि. जिंदगी इधर भी तूफानी, उधर भी पानी-पानी. मुंबई में मानसून की बरसात ने भयंकर उत्पात मचाया है. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, यह बीएमसी का आंकड़ा सामने आया है. बुधवार को हुई बारिश में कहीं इमारत गिरी, कहीं पेड़ गिरे, जगह-जगह पानी भरा, ट्रैफिक स्लो हुआ. जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को भी मुंबई और इसके आस-पास के इलाके के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पहले येलो अलर्ट जारी किया गया था बाद में ऑरेंज अलर्ट बताया गया. लेकिन फिलहाल मुंबई और इसके आसपास में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को खास बारिश नहीं हुई है. लेकिन अब तक हुई बरसात में बीएमसी की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक जो 10 लोगों की मौत हुई है उनमें से पेड़ गिरने से भायखला में 1, मालाड में 1, गोरेगांव में 1 शख्स की मौत हुई है. इमारत गिरने से घाटकोपर और विलेपार्ले में 2-2 लोगों की मौत हुई है. नाले सफाई के दौरान गोवंडी में 2 और कांदिवली में 1 शख्स की मौत हो चुकी है.
पेड़ गिरने से 3 की मौत, इमारत गिरने से 4 की मौत और नाले सफाई में 3 की मौत
इस तरह से मुंबई में पेड़ गिरने से कुल 3 लोगों की मौत हुई और इमारत ढहने की वजह से 4 लोगों को मौत हो चुकी है. नालेसफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत हुई है. इस तरह से देश की आर्थिक राजधानी में मानसून ने आते ही 10 जानें ले ली हैं. बुधवार की बारिश में ही 2 लोगों की मौत हुई और 1 की हालत गंभीर है. मालाड की कौशल देवी (उम्र 38 साल) और गोरेगांव में लॉण्ड्री चलाने वाले प्रेम लाल निर्मल (उम्र 30) की मौत बुधवार को पेड़ गिरने से हुई. एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
मुंबई और इसके आसपास 100 मिमी से ज्यादा हुई बारिश
बुधवार को जो आंकड़े दर्ज किए गए उनके मुताबिक मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. ठाणे में 148.6 मिमी बारिश हुई. मुंबई के दहिसर में 148.5 मिमी बारिश हुई. भायंदर में 122.5 मिमी और नवी मुंबई में 113 मिमी बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. अगर ये बारिश नहीं होती तो मुंबई में 1 जुलाई से पानी कटौती तय थी. मानसून के आगमन में जब देर हो रही थी तब यह खबर आई थी, लेकिन अब जब बारिश का जोर शुरू है तो, पानी कटौती न होने का ऐलान नहीं हुआ है. इसीलिए तो शुरू में ही कहा कि, बारिश न हो तो कैसे जिए इंसान, बारिश हो तो जान-माल का भयंकर होता है नुकसान. इस तरह भी आदमी हैरान परेशान, उस तरह भी इंसान की मुश्किल में रहती है जान!
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 29 , 2023, 04:50 AM