मुंबई: बकरे पर बवाल अभी थमा नहीं है. मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा-भायंदर (Mira-Bhayander of Thane district) की एक हाई सोसाइटी के परिसर में ही बकरे की कुर्बानी को लेकर मंगलवार को शुरू हुए मामले में 35 से 40 लोगों के खिलाफ काशीमीरा पुलिस स्टेशन (Kashimira police station) में एफआईआर दर्ज हुई है. हिंदू संगठन की ओर से आपत्ति जताने के बाद और पुलिस के हस्तक्षेप से जे पी इन्फ्रा सोसाइटी के एस्टेला बिल्डिंग परिसर (Estella building complex) में रहने वाले मोहसिन खान नाम के शख्स ने सोसाइटी प्रेमाइसिस में बकरे की कुर्बानी का इरादा टाल दिया था और आज (बुधवार, 28 जून) सुबह 4 बजे बिल्डिंग से दोनों बकरों को बाहर ले गया था.
लेकिन तनाव फिर एक बार तब बढ़ गया जब मोहसिन खान की पत्नी यास्मीन ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवा दी. यास्मीन की ओर से सोसाइटी के 8 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके अलावा 35 से 40 अनजान लोगों पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.
मोहसिन के साथ की गई धक्का मुक्की, उन्हें कहा गया आतंकी- यास्मीन का आरोप
यास्मीन का आरोप है कि उनकी ओर से सोसाइटी से बकरा रखने के लिए जगह मांगी गई थी. सोसाइटी ने इजाजत नहीं दी. इस वजह से मजबूरन उन्हें अपने घर पर बकरा लाना पड़ा. यास्मीन की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब 4:00 बजे उनके पति मोहसिन दो बकरे लेकर अपने घर आए. यास्मीन ने उन्हें अपनी बालकनी में बांधा. इसके बाद वह अपने पति के साथ कपड़े खरीदने चली गई. जब वे शाम को 8:30 बजे वापस आए तो सोसाइटी गेट पर ही उनकी गाड़ी को रोककर वॉचमैन से गाड़ी की तलाशी लेने के लिए कहा गया. इसके बाद उनके पति मोहसिन के साथ धक्का-मुक्की की गई. साथ ही आतंकवादी भी कहा गया.
मोहसिन और उसकी पत्नी अब कर रहे नौटंकी- जे पी इन्फ्रा सोसायटी
जे पी इन्फ्रा सोसाइटी के एस्टेला बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि सोसाइटी में किसी भी जानवर को बाहर से लाना और उसे काटने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद मंगलवार की सुबह 4 बजे मोहसिन खान दो बकरे ले आया और बिल्डिंग परिसर में ही उसकी कुर्बानी करने पर अड़ गया. सोसाइटी के बाकी लोगों को जब शाम तक इसका पता चला तो वे मोहसिन खान को समझाने गए. इस पर मोहसिन खान और उसकी पत्नी गाली गलौज पर उतर आए और उन्होंने सोसायटी में विरोध बढ़ता हुआ देखा तो अपने पक्ष में कुछ लोगों को बुला लिया. फिर इधर से भी बजरंग दल के लोग पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.
सूचना मिलते ही मीरा-भायंदर की पुलिस हरकत में आई और यह कह कर मोहसिन को समझाया कि जब सोसायटी के नियमों में यह दर्ज है कि बिल्डिंग परिसर में किसी जानवर को लाना और उसे काटने की इजाजत नहीं है तो वो क्यों जबर्दस्ती कर रहा है. इस तरह समझाने बुझाने पर मोहसिन ने आज बिल्डिंग से बकरा हटाया. लेकिन अब मोहसिन की पत्नी यास्मीन ने एफआईआर दर्ज करवा दी है. इससे यह बवाल फिलहाल शांत होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jun 28 , 2023, 02:38 AM