Maharashtra Crime: ‘कपल के झगड़े में दखलअंदाजी पड़ गई भारी’, वर्धा में RSS नेता को बस से उतारकर जमकर पीटा; 5 अरेस्ट

Tue, Jun 27 , 2023, 12:24 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

वर्धा: बस में एक कपल के झगड़े में दखलअंदाजी करना महाराष्ट्र के वर्धा जिले (Maharashtra's Wardha district) के आरएसएस चीफ जेठानंद राजपूत (Jethanand Rajput) को काफी महंगा पड़ गया. कपल को जेठानंद की दखलअंदाजी पसंद नहीं आई और इसकी शिकायत अपने घरवालों से कर दी. इसके बाद दोनों के घरवालों ने जेठानंद राजपूत के साथ जमकर मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज (registered a case) कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जिन लोगों ने जेठानंद राजपूत की पिटाई की है, वो अल्पसंख्यक समाज से आते हैं.
जानकारी के मुताबिक, वर्धा जिला संघ चालक जेठानंद राजपूत सोमवार शाम को हिंगणघाट बस से जा रहे थे. बस में एक कपल लड़ रहा था. दोनों को जेठानंद राजपूत समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन कपल को उनके आपसी झगड़े में दखलअंदाजी पसंद नही आई. इसके बाद बस जैसे ही हिंगणघाट से आगे बढ़ रही थी युवक-युवती ने अपने घरवालों को बुला लिया.
बस से उतारकर पीटा
इसके बाद परिजनों ने बस रुकवा दी और उसमें चढ़ गए. फिर राजपूत से विवाद करने लगे.राजपूत ने उन्हें अपनी ओर से खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बाल खींचकर उनको बस से उतारा और मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना में राजपूत को अंदरूनी चोटें आई हैं. उनके बाल भी नोचे गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है.
हिंगनघाट की घटना निंदनीय: SP नुरल हसन
वर्धा जिले के एसपी नुरल हसन ने बताया कि हिंगनघाट की घटना निंदनीय है. एक वरिष्ठ नागरिक के साथ मारपीट हुई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, हिंगणघाट शहर में शांति का माहौल है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 326 और 143 ,144 ,145 ,147 148 ,109 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अफसर ने कहा है कि लोगों से शांति और सद्भाव से रहने की अपील की गई है. अगर कोई भी उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups