BMC Covid Scam : 12000 करोड़ का है बीएमसी कोविड सेंटर घोटाला, कल से जारी है ED की छापेमारी?

Thu, Jun 22 , 2023, 01:47 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई: ईडी की टीम की आज (22 जून, गुरुवार) भी मुंबई में बीएमसी कोविड सेंटर घोटाला (BMC Kovid Center scam) के मामले में छापेमारी जारी है. कोरोना काल (Corona period) में फर्जी तरीके से कोविड सेंटर (Kovid centers) खड़े किए जाने के लिए अवैध लोगों को कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने और इन सेंटरों में कोरोना के इलाज की सेवाएं देने के नाम पर 12000 करोड़ के घोटाले को लेकर यह छापेमारी शुरू है. आज बीएमसी में तत्कालीन मेडिकल ऑफिसर हरीश राठोड़ (Medical Officer Harish Rathod) और उपायुक्त रमाकांत बिरादर के घर छापेमारी शुरू है. साथ ही आज तत्कालीन अतिरिक्त बीएमसी आयुक्त संजीव जैस्वाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
कल ई़डी ने कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उनमें से एक संजीव जैस्वाल का भी घर था. इसके अलावा संजय राउत के खासमखास कारोबारी सुजीत पाटकर के दस ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. आदित्य ठाकरे के करीबी शिवसेना नेता सूरज चव्हाण के घर तो 18 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला. आधी रात को ढाई बजे के करीब ईडी की टीम उनके घर से निकली.
12000 करोड़ का मुंबई बीएमसी कोविड सेंटर घोटाला, यह है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला रातोंरात फर्जी तरीके से अपने करीबियों को कोविड सेंटर शुरू करने के लिए अनाप-शनाप तरीके से कॉन्ट्रैक्ट देने का मामला है. बात सिर्फ कोविड सेंटर शुरू करने की नहीं है. उसमें मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन सप्लाई, इंजेक्शंस, दवाइयां वगैरह की सप्लाई और इस्तेमाल के नाम पर फर्जी बिल बनाने और करोड़ों का घोटाला कर मिनिस्टर, अफसर, कॉन्ट्रैक्टर्स के बीच बांट लेने का है. ऐसे लोगों को कॉन्ट्रैक्ट दिए गए जिनका इस फील्ड में पहले कोई अनुभव नहीं था. मरीजों के इलाज के नाम पर हजारों मरीजों की जान से खिलवाड़ होता रहा, कइयों की मौत इसलिए हुई कि उनका इलाज ही नहीं हुआ और उनके इलाज के नाम पर बिल बनते गए.
इन्हीं घोटाले के आरोपी में से एक हैं सुजीत पाटकर, संजय राउत के पार्टनर
बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि सुजीत पाटकर की लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज नाम की कंपनी ऐसी ही रातोंरात खड़ी की गई कंपनी थी. नियमों और शर्तों को ताक पर रखकर कारोबारी पाटकर की कंपनी को कोविड सेंटर खोलने का ठेका दिया गया. उनका आरोप है कि पाटकर दरअसल संजय राउत का बिजनेस पार्टनर है. पाटकर और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ पिछले साल अगस्त में घोटाले का एक मामला दर्ज किया गया था. इस दर्ज हुए केस के आधार पर ईडी ने कल सुजीत पाटकर के 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज केस के मुताबिक ये है घोटाले का सारा पेंच
मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज केस के मुताबिक सुजीत पाटकर की कंपनी ने साल 2020 में बीएमसी को फर्जी दस्तावेज देकर मुंबई के एनएसईएल कंपाउंड, वर्ली, मुलुंड, दहिसर इलाके में और पुणे में जंबो कोविड सेंटर खोलने के ठेके हासिल किए. न सुजीत पाटकर और उसके सहयोगियों को इस तरह के काम का पहले कोई तजुर्बा था और न ही उनके डॉक्यूमेंट्स ही सही थे.
मरीजों की जान खतरे में डालकर, घोटालेबाजों को मिला कोविड सेंटर का टेंडर
इसके बावजूद महानगरपालिका के करप्ट अफसरों से मिलकर और शिवसेना के ठाकरे गुट के दबाव में उन्हें ठेके मिल गए. दर्ज किए गए केस में यह भी कहा गया है कि इन कोविड सेंटरों में काम करने वाले कई कर्मचारियों और डॉक्टरों के पास भी उचित मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं थे. यानी मरीजों की जान के साथ जम कर खिलवाड़ किया गया.
शिदे सरकार ने SIT जांच की बात कही और कूद पड़ी ED
इसके बाद तीन दिन पहले सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घोटाले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद मंगलवार को ईडी ने मुंबई के 15 ठिकानों पर रेड मार दी. आज ठाकरे गुट के संजय राउत ने आरोप लगाया है कि ठाणे-डोंबिवली में भी कोविड सेंटर के घोटाले में साढ़े छह सौ से साढ़े सात सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और इस घोटाले में सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे शामिल हैं. 40 फीसदी कमीशन लेकर फर्जी बिल पास किए जाते थे. आज भी मुख्यमंत्री के वर्षा बंगले में घोटालेबाजों का जमघट लगा हुआ रहता है. उनकी जांच भी करवाई जाए.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups