‘ठाणे-डोंबिवली में भी कोरोना काल में हुआ घोटाला’
मुंबई. बुधवार को अपने और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के करीबियों के खिलाफ ईडी (ED raids against) की छापेमारियों से बौखलाए संजय राउत (Sanjay Raut) गुरुवार को दीवार फिल्म के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरह एंग्री यंग मैन नजर आए. कहने लगे जाओ पहले बीजेपी के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील (Radhakrishna Vikhe-Patil) की संस्था की जांच करवाओ जिन्होंने टेरर फंडिंग के आरोपी और धर्मांतरण करवाने वाले डॉ. जाकिर नाइक से साढ़े 4 करोड़ रुपए लिए. जाओ पहले सीएम एकनाथ शिंदे के परिवार की जांच करवाओ जिन्होंने ठाणे-डोंबिवली में कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई के फर्जी बिलों को 40 फीसदी कमीशन लेकर पास करवाया.
संजय राउत ने आज मुंबई में अपने मीडिया संवाद में आवेश में बरसते गए, भड़कते गए, शिंदे-फडणवीस सरकार पर आरोप दर आरोप करते गए. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को इसलिए न जेल में डाला हुआ है कि उन्होंने मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी से जमीन की डील की? तो बीजेपी के मंत्री ने जाकिर नाइक से फंड लेकर क्या किया? संजय राउत ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे 40 फीसदी कमीशन लेते थे. आज भी मुख्यमंत्री के वर्षा बंगले में घोटालेबाज लोग बैठते हैं.
‘देवेंद्र फडणवीस के ‘अंडरगारमेंट’ राहुल कुल 500 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप’
संजय राउत ने तमतमाते हुए कहा कि जाओ पहले देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी और उनके अंडर गारमेंट राहुल कुल की 500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करवाओ. जाओ पहले 750 करोड़ का कृषि विभाग का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला करने के आरोपी कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार की जांच करवाओ. एकनाथ शिंदे करीबी मंत्री दादा भुसे के 175 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करवाओ फिर मेरे पास आना मेरे भाई. अगर बीएमसी में कोविड काल में कोविड सेंटर का घोटाला हुआ है तो जांच करवा लेना.
‘नाक न घुसाएं, वरना आपलोगों की भी नाक कटेगी’
संजय राउत ने कहा कि, देवेंद्र फडणवीस कल कह रहे थे कि उन्हें ईडी की कार्रवाई की जानकारी नहीं थी. अगर किसी ने घोटाला किया है तो कानून अपना काम करेगा. अगर घोटाला हुआ है तो राज्य की पुलिस जांच करेगी. राज्य की पुलिस और मशीनरी तो आपके हाथ में है न, उनसे जांच क्यों नहीं करवाते. केंद्रीय एजेंसियां आपसे मशविरा किए बिना राज्य में अपने कारनामे अंजाम दे रही है यह राज्य के गृह विभाग का भी अपमान है. फडणवीस का भी अपमान है.
‘ईडी कार्रवाई से वे हमें दबाव में लाएंगे, यह उनकी गलतफहमी, दूर कर लें ये जल्दी’
संजय राउत ने कहा कि, मैंने जिन-जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनकी भी केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच करे. अगर उनके पास सबूत नहीं है तो मैंने कल उन तक सबूत पहुंचा दिए हैं. मेरे पास उनकी तरफ से रिसिव्ड लिखी हुई पर्ची है. कल अब्दुल सत्तार की 750 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का सबूत भी देने जा रहा हूं संजय राउत ने यह भी कहा कि अगर किसी को लगता है कि जांच एजेंसियों से कार्रवाई करवा कर वे हमें दबाव में लाकर मजबूर कर सकेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है. यह गलतफहमी जितनी जल्दी दूर हो जाए, उतना अच्छा.
आज भी कोविड काल में टेंडर घोटाले के मामले में ईडी की छापेमारी जारी
बता दें कि बुधवार को ईडी ने संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के दस से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके अलावा आदित्य ठाकरे के करीब सूरज चव्हाण के घर पर सुबह से रात दो बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसके अलावा बीएमसी के तत्कालीन आयुक्त संजीव जायस्वाल के ठिकाने पर भी छापेमारी की थी. उन्हें आज ईडी ने जांच के लिए बुलाया है. आज भी मुंबई में कोविड काल में टेंडर घोटाले के मामले में ई़डी ने छापेमारी जारी रखी है. आज बीएमसी में मेडिकल ऑफिसर हरीश राठोड़ और उपायुक्त रमाकांत बिरादर के घर पर ईडी ने छापेमारी शुरू की.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 22 , 2023, 01:40 AM