मुंबई: आज (21 जून, बुधवार) सुबह सवा आठ बजे ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सुजीत पाटकर के 10 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी (ED Raids in Maharastra:) की है. कोरोना काल में लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट (Life Line Hospital Management) कंपनी की ओर से 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप बीजेपी नेता किरीट सोमैया (BJP leader Kirit Somaiya) ने आरोप लगाया था. आज ईडी ने उसी संबंध में छापेमारी की है. इनके अलावा कोविड काल में ही बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रहे आईएएस संजीव जैस्वाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के घर पर भी ईडी रेड पड़ी है.
सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) शिवसेना यूबीटी के सचिव हैं और आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी हैं. सुबह से अब तक अलग-अलग 15 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारियों को अंजाम दिया है. बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी, सप्लायर, शहर में कोविड से जुड़ी सेवाएं शुरू करने में मददगार सेवा देने वाले ठेकेदारों और घोटाले में अन्य सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.
कोविड काल में घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई
कोविड काल में सुजीत पाटकर की लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट कंपनी सर्विसेस से संबंधित घोटाले को लेकर पहले इकॉनॉमिक ऑफेंस विंग की ओर से जांच की जा रही थी. अब ईडी ने कार्रवाई की है. कोविड काल में मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाने के नाम पर सैकड़ो करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में केस दर्ज कर सुजीत पाटकर के घोटाले की जांच शुरू की. इसके बाद आज ईडी के छह-सात अधिकारी सुबह आठ बजे के करीब सुजीत पाटकर से संबंधित अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे और छापेमारियां शुरू हो गईं.
बीएमसी के तत्कालीन आयुक्त संजीव जैस्वाल के घर छापेमारी
इससे पहले बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. आज बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संजीव जैस्वाल और राजीव सालुंखे, हेमंत गुप्ता, संजय शाह जैसे अधिकारियों और कोविड काल के भ्रष्टाचार में संदिग्ध लोगों के घर छापेमारी की गई है. कोविड काल में कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने से संबंधित घोटाले को लेकर यह छापेमारी की गई है. जिन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू है वहां कड़ी बंदोबस्ती की गई है. किसी को भी बाहर जाने या बाहर से अंदर आने नहीं दिया जा रहा है. फोन पर बातचीत की भी इजाजत नहीं दी गई है. बीएमसी चुनाव के करीब रहते ईडी की इस बड़ी कार्रवाई से मुंबई में खलबली मच गई है.
आदित्य ठाकरे के खासमखास सूरज चव्हाण पर भी गिरी गाज
आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के घर भी ईडी की छापेमारी शुरू है. वे अलग-अलग चुनावों में ठाकरे गुट के लिए पर्दे के पीछे चुनावी समीकरण को तैयार करने में अहम किरदार निभाते हैं. आगामी बीएमसी के चुनावों के ध्यान में रखते हुए उनका रोल काफी अहम माना जा रहा है.
कुल मिलाकर इसलिए हुई है कार्रवाई
कोरोना काल में मुंबई में कई कोविड सेंटर तैयार किए गए. सुजीत पाटकर पर आरोप है कि उन्होंने रातोंंरात कंपनी खड़ी की. उन्हें नियम के खिलाफ जाकर बीएमसी ने उन्हें कॉन्ट्रैंक्ट दिया. जबकि उनके पास इस काम का कोई तजुर्बा नहीं था. किरीट सोमैया का आरोप है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सुजीत पाटकर संजय राउत के बिजनेस पार्टनर हैं.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jun 21 , 2023, 02:42 AM