BJP MLA Geeta Jain Slapped Engineer: महिला BJP विधायक ने इंजीनियर के सरेआम जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

Wed, Jun 21 , 2023, 01:04 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई: बीजेपी विधायक गीता जैन (Geeta Jain) ने मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा-भाइंदर महापालिका (Mira-Bhayander Municipal Corporation) के जूनियर इंजीनियर का कॉलर पकड़ कर उसके कान के नीचे मंगलवार (20 जून) को एक थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. विवाद बढ़ता हुआ देखकर विधायक महोदया ने इस हरकत की वजह बताई है. मीरा-भाइंदर के काशीमीरा इलाके (Kashimira area) में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई मुहिम शुरू रहते हुए यह कार्रवाई की गई. उन्होंने इंजीनियर की इस तरह पिटाई क्यों की?
गीता जैन ने कहा कि, ‘अवैध हो या वैध, जून महीने में कोई भी घर नहीं तोड़ना है, यह सरकार के आदेश में साफ किया गया है. बरसात के मौसम में अवैध घरों को तोड़ने (demolishing illegal houses) पर भी पाबंदी है. उस अधिकारी ने एक परिवार का घर तोड़ा. मैंने इंजीनियर को बुलाकर पूछा कि उसने उस शख्स का घर क्यों तोड़ा, जबकि घर का मालिक खुद जेसीबी लाकर अवैध निर्माण को तोड़ने वाला था.अधिकारी ने उसका घर पूरी तरह से तोड़ डाला.’

 

Maharashtra CM @mieknathshinde party MLA @MLAgeetajain Loses her Cool.Slaps official... @NCPspeaks Leader @surajvchavan demands action against the MLA..., MLA claimed that the person was smiling when she was speaking (one can hear her claim in the video)@Dev_Fadnavis @AUThackeray pic.twitter.com/UwlS5Xrh6L

— Sanjay Pathak (@sanjaypathak80) June 20, 2023


‘महिला के अपमान पर गुस्सा आया, इसलिए हाथ उठाया’
आगे विधायक महोदया ने कहा कि, पीड़ित परिवार की महिला रो-रोकर कह रही थी कि उन्हें मारा गया, खींच कर ले जाया गया. इंजीनियर उस महिला पर हंस रहा था. उस महिला का आखिर कितना अपमान होने दिया जाता? एक महिला का घर जा रहा है. इस पर वो रो रही है. ऐसे वक्त में वो इंजीनियर हंस रहा था. महिला का अपमान हुआ, इसलिए गुस्सा आया. इसलिए मैंने हाथ उठाया.
क्या है पूरा मामला?
काशिमीरा में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मुहिम महापालिका ने अपने हाथों में ली है. ऐसे में एक झोपड़पट्टी में अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई करते हुए पालिका अधिकारियों ने नियम का पालन न करते हुए तोड़क कार्रवाई को अंजाम दिया. इस पर विधायक गीता जैन ने उनसे पूछा कि उनमें इंसानियत है कि नहीं? वे राक्षस तो नहीं? महिला का छोटा सा बच्चा दिखाई नहीं दिया? जुबान क्यों बंद है? उस दिन तो चिल्ला रहे थे ना, अब चिल्लाओ.
जब विधायक गीता जैन यह सवाल कर रही थी तब जूनियर इंजीनियर शुभम पाटील को हंसी आ गई. इससे महिला विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने इंजीनियर का कॉलर पकड़ कर उसे एक थप्पड़ लगा दिया.

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups