समुद्र के पानी को मीठा करने के लिए सोमवार को होगा निर्णय
उसके बाद निकलेगा ग्लोबल टेंडर
मुंबई। पानी मुंबई की बड़ी समस्या है। पानी के लिए मनपा को इंद्र देव की मेहरबानी पर निर्भर होना पड़ता है। मनपा प्रशासन ने इसी के चलते समुद्र के खारे पानी को मीठा करने का निर्णय लिया है. इस साल भी अब तक बारिश नहीं शुरू होने पर मनपा प्रशासन के पानी को लेकर हाथ पाँव फूल रहे है। समुद्र के पानी को मीठा करने के लिए आज मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल पैनल के साथ बैठक कर अंतिंम निर्णय लेंगे इसके बाद ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि मनपा प्रशासन ने मालाड मनोरी में डाल रहे डिसेलिनेशन प्लांट को चलाने के लिए पूर्व-निविदा का 98% काम पूरा हो चुका है। मनपा आयुक्त चहल (municipal commissioner chahal) के साथ सोमवार को पैनल की बैठक के बाद टेंडर प्रक्रिया पर निर्णय होगा। मनपा ने डिसेलिनेशन प्लांट को चलाने के लिए सिर्फ ग्रीन एनर्जी का उपयोग करने की शर्त रखी है।मनपा ने अपने टेंडर में इस तरह की शर्त रखी है कि जो कंपनी ठेका लेगी वह ग्रीन एनर्जी बनाने वाली कंपनी से अनुबंध करे और उसी बिजली का उपयोग पानी को मीठा करने के लिए उपयोग करे। मालाड में बनने वाले डिसेलिनेशन प्लांट से मुंबई की जनता को शुरुआत में 200 एम एल डी पानी मिलेगा । मनपा प्लांट शुरू होने के एक साल के भीतर ही इस प्लांट को 400 एम एल डी पानी को शुद्ध कर मुंबई की जनता को उपलब्ध कराने लगेगी।
मुंबई में पानी की किल्लत दूर करने के लिए प्रस्तावित मनोरी प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी। मनपा ने इसके लिए डीपीआर और सर्वे का काम पूरा कर लिया है। मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टेंडर तैयार करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की गई थी और टेंडर तैयार कर लिया गया है इसे अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट पर 3520 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसकी वजह से पर्यावरण को भी भी कोई नुकसान नहीं होगा। अधिकारी ने बताया कि टेंडर में विशेष रूप से यह शर्त डाली गई है कि प्रोजेक्ट के निर्माण में ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल होगा। ग्रीन एनर्जी के लिए टेंडर भरने वाली कंपनी को इसकी व्यवस्था करनी होगी।इस प्रोजेक्ट के तैयार होने पर पहले चरण में प्रतिदिन मुंबई को 200 एमएलडी पानी मिलेगा। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में मुंबई को 400 एमएलडी पानी की प्रतिदिन आपूर्ति होगी। इस प्रॉजेक्ट पर मनपा 3520 करोड़ रुपये खर्च करेगी। जिसमे पीने योग्य पानी बनाने पर 1600 करोड़ रुपए खर्च होगा और अगले 20 साल तक देखभाल और मरम्मत पर 1920 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मनपा का मानना है कि यदि समुद्र से पानी (sea water) मीठा करने की योजना सफल होती है तो यह मुंबई के लिए टर्निंग पॉइंट (turning point) साबित होगा है। मनपा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के साथ साथ गारगाई प्रोजेक्ट की ओर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है गारगाई से भी 400 एमएलडी पानी मिलेगा। गारगाई और समुद्र का पानी मीठा करने के दोनों प्रोजेक्ट से मुंबई को 800 एमएलडी पानी मिलने लगेगा और मुंबई की पानी समस्या दूर हो जाएगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jun 17 , 2023, 09:49 AM