सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital Mumbai) में एग्जाम देने जा रही लड़की के साथ चलती ट्रेन में छेड़खानी की घटना (incident of molestation) सामने आई है. यह हादसा 20 साल की लड़की के साथ महिला डब्बे में हुआ. यह घटना कल (14 जून, बुधवार) सुबह हुई. इस घटने के आठ घंटे के भीतर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. आरोपी के अरेस्ट (accused was arrested) होने की जानकारी जीआरपी अधिकारियों ने दी. आरोपी का नाम नवाज करीम (उम्र 40 साल) है. यह हादसा मुंबई लोकल के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल रुट (Panvel route) में हुआ.
हार्बर लाइन में मुंबई लोकल ट्रेन के मस्जिद बंदर और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन के दरम्यान कल सुबह 7 बज कर 28 मिनट पर यह हादसा हुआ. पीड़िता मुंबई के गिरगांव की रहने वाली है. वह नवी मुंबई के बेलापुर में एक परीक्षा देने जा रही थी. वह सीएसएमटी-पनवेल लोकल ट्रेन के सेकंड क्लास से सफर कर रही थी.
सीएसएमटी-पनवेल की मुंबई लोकल में सेंकड क्लास में सफर कर रही थी
ट्रेन जैसे ही चलनी शुरू हुई, आरोपी डब्बे में घुस आया. लड़की अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी और यौनाचार किया. लड़की ने अपने बचाव की कोशिश करते हुए चिल्लान शुरू किया. इसके बाद आरोपी मस्जिद बंदर स्टेशन में उतर कर भाग खड़ा हुआ.
मस्जिदबंदर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
इसके बाद लड़की ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया. आरपीएफ, जीआरपी , क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस की टीम ने आरोपी की खोज शुरू की. मस्जिद बंदर स्टेशन के पास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो सकी.
आठ घंटे में आरोपी अरेस्ट, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
दोपहर चार बजे के करीब यानी घटना के आठ घंटे बाद आरोपी को अरेस्ट किया जा सका. आरोपी का नाम नवाज करीम है और वह दिहाड़ी मजदूर है. उस पर बलात्कार के आरोप समेत आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से पूछताछ शुरू है. गुरुवार यानी आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुंबई को महिलाओं के सुरक्षित माना जाता है. मुंबई लोकल में पुलिस तैनात रहा करती है. ऐसे में इस घटना से मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े सवाल एक बार फिर खड़े हो गए हैं.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jun 15 , 2023, 03:31 AM