पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
पुणे. भारत के हर राज्य का जायका (taste of every state) अलग है. कुछ न कुछ खास लज़ीज व्यंजन ऐसे होते हैं जो आपके दिल में बस जाते हैं. पंजाब की लस्सी और छोले भटूरे(Lassi and Chole Bhature), राजस्थान की मशहूर दाल बाटी(Dal Bati), उत्तर प्रदेश की चाट(Chaat), मध्य प्रदेश की नमकीन(Namkeen), महाराष्ट्र का वड़ापाव(Vadapav)… इसकी लिस्ट लंबी है. ये तो प्रदेश की बात हुई. प्रदेश के अंदर शहरों में आपको बेहतरीन स्ट्रीट फूड(street food) मिलता है. जापान के राजदूत अपनी पत्नी के साथ पुणे में वड़ापाव का लुत्फ उठाया. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">This is one contest you may not mind losing, Mr. Ambassador. Good to see you enjoying India’s culinary diversity and also presenting it in such an innovative manner. Keep the videos coming! <a href="https://t.co/TSwXqH1BYJ">https://t.co/TSwXqH1BYJ</a></p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1667754228314685441?ref_src=twsrc%5Etfw">June 11, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
वो अपनी पत्नी के साथ बड़े चाव से वड़ापाव का लुत्फ उठाते (enjoying Vadapav) हुए नजर आ रहे हैं. जापानी राजदूत बेहद सादगी से स्ट्रीट फूड का मजा ले रहे हैं. उनके ट्वीट पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया है. हिरोशी सुजुकी ने स्ट्रीट फूड खाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में लिखा था कि मुझे भारत का स्ट्रीट फूड बेहद पसंद है लेकिन थोड़ा तीखा कम प्लीज!. पीएम मोदी ने उनके ट्वीट पर ध्यान आकर्षित किया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने वड़ा पाव और मिसल पाव खाया. उन्होंने ये कहा कि ये बहुत मसालेदार था. जापान के राजदूत ने ट्विटर फॉलोअर्स की सिफारिश पर पुणे के फेमस मिसल पाव का स्वाद भी चखा और एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मेरे फॉलोअर्स ने इसकी सिफारिश की थी. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि वो थोड़ा कम मसालेदार पसंद करते हैं. शनिवार को एक वीडियो में उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया. पीएम मोदी भी इस पर रिप्लाई देने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते. उन्होंने कहा कि भारत की विविधता को जिस तरह से आपने नए तरीके से पेश किया उसे देखकर बहुत अच्छा लगा. ऐसे वीडियो लगातार आते रहें.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Jun 11 , 2023, 03:06 AM