'दाभोलकर जैसा हश्र होगा'....
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर आई है. एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को सोशल मीडिया पर ‘जान से मारने की धमकी’ (death threats) दी गई है. एनसीपी ने शुक्रवार को यह दावा किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंबई ने पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर (registered a police FIR) लिया है. इस बीच एनसीपी ने अपने वर्कर्स से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के नेतृत्व में एनसीपी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस के प्रमुख विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar) से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. राकांपा नेताओं ने पुलिस को बताया कि शरद पवार (82) को फेसबुक पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘उनका भी (नरेन्द्र) दाभोलकर जैसा हश्र होगा.’ इस बीच सुप्रिया सुले ने धमकी भरे संदेश की तस्वीरें पुलिस के साथ साझा कीं. यहां गौर करने वाली बात है कि अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले नरेन्द्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह की सैर के समय बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
#WATCH | Mumbai | "I received a message on WhatsApp for Pawar Sahab. He has been threatened through a website. So, I have come to the Police demanding justice. I urge Maharashtra Home Minister and Union Home Minister. Such actions are low-level politics and this should stop..,"… pic.twitter.com/C7zwuJlzQq
— ANI (@ANI) June 9, 2023
वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने से कहा कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राकांपा प्रमुख को मिली धमकी के बारे में बताया गया है. उन्होंने कहा, ‘हम इसे देख रहे हैं. हमने जांच शुरू कर दी है.’ अधिकारी ने कहा कि राकांपा ने शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रतिनिधि भेजे थे. उन्होंने कहा, ‘पुलिस इस संबंध में दक्षिण क्षेत्र साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर रही है.’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के नाम से एक संदेश मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. इसलिए मैं पुलिस के पास न्याय मांगने आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृहमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से एक्शन की अपील करती हूं. ऐसी हरकतें गंदी हैं और घटिया राजनीति है और इस पर लगाम लगनी चाहिए.
वहीं, इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है. हालांकि राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, मगर विचारों में मतभेद नहीं है. किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 09 , 2023, 02:59 AM