Kolhapur Situation: फिलहाल कोल्हापुर में इंटरनेट सेवाएं (internet services) शुरू हो गई हैं. हालांकि कोल्हापुर समेत महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों से औरंगजेब का स्टेटस (Aurangzeb's status) लगाने की घटनाएं सामने अब भी आ रही हैं. ऐसा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. सोलापुर, कोल्हापुर के इचलकरंजी, वाशिम, अहमदनगर के शेगाव, मिरजगांव में औरंगजेब का स्टेटस रखने की घटनाओं को लेकर माहौल में तनाव कायम है, लेकिन हालात कंट्रोल (situation is under control) में है. इन सब मुद्दों पर संजय राउत ने आज (9 जून, शुक्रवार) अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने अमित शाह और सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर भी बयान दिया.
संजय राउत ने अपने मीडिया संवाद में एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि अमित शाह सीएम एकनाथ शिंदे (Amit Shah and CM Eknath Shinde) के चार मंत्रियों से खुश नहीं हैं और उन्होंने इन चारों मंत्रियों को हटाने का निर्देश दिया है. राउत ने कहा कि टेंशन हटाने के लिए और मन की शांति के लिए ही सीएम एकनाथ शिंदे आज वैष्णो देवी का दर्शन करने गए हैं.
मुझे और शरद पवार को धमकी सरकार की ओर से प्रायोजित- संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि, ‘राज्य में गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म शुरू है. मुझे दी गई धमकी को लेकर गृहमंत्री गंभीर नहीं हैं. मुझे और शरद पवार को दी गई धमकी सरकार प्रायोजित है. मुझे अब तक चार बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक बार मुझे दी गई धमकी की बात को गृहमंत्री फडणवीस ने हंसी में उड़ाई थी.’
‘शॉर्ट कट तरीके से BJP को चुनाव में जाना है, इसलिए हिंदू मुस्लिम करवाना है’
संजय राउत ने आज अपने मीडिया संवाद में कहा कि महाराष्ट्र में आज भी बीजेपी महाराष्ट्र के 14 महानगरपालिका चुनावों को करवाने की हिम्मत नहीं दिखा रही है. उन्हें चुनाव परिणाम को लेकर आत्मविश्वास नहीं है. शॉर्ट कट से उन्हें चुनाव के दरवाजे पर जाना है. इसलिए हिंदू-मुसलमान करवाना है. हर दंगे के पीछे राजनीतिक हाथ है. हिंदुत्व को खतरा बता कर चुनाव का सामना करने का प्लान है.
‘कानून व्यवस्था के सवाल खड़े कर निवेश पड़ोसी राज्यों में ले जाने की साजिश’
संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, बीजेपी का मकसद महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के सवाल खड़े कर यहां का निवेश गुजरात और अन्य राज्यों में ले जाना है. कर्नाटक में इनकी यह कारस्तानी चली नहीं. युवाओं में उन्माद भड़का कर रोजगार के सवाल को नजरअंदाज करने की कोशिश है. कर्नाटक तो हाथ से गया अब महाराष्ट्र में औरंगजेब का मुद्दा इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
‘औरंगजेब को लेकर हमारी नीति साफ, हम उसके नाम के इस्तेमाल के खिलाफ’
संजय राउत ने कहा कि, औरंगजेब की भूमिका को लेकर हमारी नीति स्पष्ट है. वो आक्रमणकारी था. उसने मंदिरों को तोड़ा. मेरा बस इतना कहना है कि बीजेपी का हिदुत्व इतना कच्चा है क्या कि उन्हें आज औरंगजेब की जरूरत है. पहले बीजेपी के नेता अपने दिलों के औरंगजेब को हटाएं. महाराष्ट्र में दंगे, गुजरात में उद्योग धंधे की नीति से बाज आएं.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 09 , 2023, 02:54 AM