कहा- ‘उसे कभी टच भी नहीं किया, बेटी जैसी थी’!
मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे में मीरा रोड स्थित गीता नगर इलाके में हुए इस क्रूर हत्याकांड (murder case) को जो कोई सुन रहा वो हैरान है. आरोपी मनोज साने (Manoj Sane) ने पहले अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य ()live-in partner Saraswati Vaidya की हत्या की और फिर शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हे कुत्तों को खिला दिया. हैवानियत की हदे पार (limits of barbarism) करने वाले इस मामले में हर दिन एक चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है. आरोपी मनोज को गुरुवार को ठाणे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 16 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. अंग्रेजी वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस पूछताछ में मनोज साने पुलिस को बताया कि वह HIV पॉजिटिव (HIV positive) है और उसने कभी सरस्वती के साथ शारीरिक संबंध (physical relationship) नहीं बनाए. उसने कहा सरस्वती के साथ संबंध ना बनाने का एक और कारण था कि वो उसकी बेटी की तरह थी.
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा है कि उसकी लिव इन पार्टनर सरस्वती ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी. उसके आत्महत्या करने के बाद उसे लगातार ये डर सता रहा था कि अब इस मामले में पुलिस उसी पर ही केस दर्ज करेगी. इसी कारण उसने शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की. उसने पुलिस को बताया कि शव को ठिकाने लगाने के बाद वो आत्महत्या करने की योजना बना चुका था और जो भी कुछ हुआ उसे उसका कोई पछतावा नहीं है.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूली शव को उबालने और काटने की बात
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने सरस्वती के शव को पहले इलेक्ट्रिक ट्री कटर से छोटे-छोटे हिस्सों में काटा उसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर प्रेशर कुकर में शव के कुछ हिस्सों को उबाला और उन्हें गैस पर भून लिया, ताकि वो आसानी से टुकड़ों को फेंक सके. एक अधिकारी ने कहा कि उसने टुकड़ों को बाल्टी, टब, कुकर और रसोई में अन्य बर्तनों में रखा था और उन्हें इतना छोटा कर दिया था कि पुलिस उन्हें गिन भी नहीं सके.
एक सीनियर ऑफिसर ने कहा, शुरूआती पूछताछ के दौरान, साने ने पुलिस को बताया कि 2008 में उसे पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है, तब से वह दवा पर है. उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि बहुत समय पहले एक दुर्घटना में साने बुरी तरह घायल हो गया था उस दौरान संक्रमित ब्लड के उपयोग के कारण उसे यह बीमारी हुई है.
‘सरस्वती बहुत शकी थी, लेट आने पर वो हमेशा शक किया करती थी’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस के सामने आरोपी के कबूलनामे के मुताबिक उसकी लिव इन पार्टनर स्वभाव से बहुत पजेसिव थी और उसे शक था कि जब भी मनोज देर से घर लौटता है तो वो किसी और के साथ होता है. अधिकारी ने पूछताछ के दौरान साने के दाखिले के हवाले से बताया कि सरस्वती एसएससी की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने की योजना बना रही थी और साने उसे गणित पढ़ा रहा था.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jun 09 , 2023, 09:51 AM