छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद): लव जिहाद (love jihad) जैसे फालतू मुद्दे को अहमियत देने की जरूरत नहीं है. देश में इससे कई अहम मुद्दे पड़े हैं. औरंगाबाद में अगर (photo in Aurangabad) किसी ने औरंगजेब का फोटो दिखाया तो पुणे में इसके खिलाफ आंदोलन का क्या तुक है? धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखना सरकार का काम होता है. लेकिन आज सरकार ही धार्मिक तनाव बढ़े, इसके लिए लोगों को उकसा रही रही है. आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी की पैठ सिर्फ उत्तर प्रदेश, आसाम और गुजरात तक में रह गई है. शरद पवार (Sharad Pawar) ने इन शब्दों में औरंगाबाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा.
इसके जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज तक यही होता रहा है कि शरद पवार जो कहते हैं, उसके ठीक उलट होता है. इस बार भी वे जो कह रहे हैं, उसका उल्टा मतलब निकालें. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार ऐसी ही बातें 2014 में बोल रहे थे, 2019 में बोल रहे थे. लेकिन 300 से ज्यादा लोग पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुन कर आ गए. 2024 में भी यही होगा.
शरद पवार के वार पर शिंदे-फडणवीस का पलटवार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से औरंगजेब और टीपू सुल्तान का उदात्तीकरण करने का ट्रेंड सा बन गया है. इसके पीछे कौन है, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. कई बातें हमें समझ आती हैं. डिटेल जांच के बाद पता चलेगा. कोई तो है जो ऐसी शक्तियों को ताकत दे रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लव जिहाद का सवाल फालतू और बकवास- शरद पवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने शरद पवार से सवाल किया कि आज देश में लव जिहाद का मुद्दा तेजी से बढ़ रहा है. इस पर वे क्या कहेंगे? इस पर शरद पवार ने कहा कि आज देश और राज्य में अहम सवाल कम पड़ गए क्या जो लव जिहाद जैसे फालतू के मुद्दे सामने लाए जा रहे हैं? यह कोई मुद्दा नहीं है. बेवजह इसे अहमियत दी जा रही है. बेवजह दो समुदायों में तनाव पैदा करने की कोशिशें की जा रही हैं. सरकार भी ऐसे ही मुद्दों को हवा दे रही है. कम से कम मीडिया ऐसी बातों को ज्यादा तूल न दे.
शरद पवार ने कहा कि आज देश का नक्शा सामने रखें तो हर जगह बीजेपी विरोधी ट्रेंड दिखाई दे रहा है. केरल, तमिलनाडू, तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक में बीजेपी कहीं नहीं है. गोवा में विधायक तोड़ कर वे सत्ता में आए. महाराष्ट्र में भी वही किया. गुजरात, आसाम और यूपी छोड़ दें तो देश के प्रमुख राज्यों में आज बीजेपी की सरकार नहीं है. 2024 में लोगों ने बदलाव का मन बनाया है. यही ट्रेंड कायम रहा तो बदलाव होना तय है, यह कहने के लिए किसी ज्योतिषी की जरूरत नहीं है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jun 07 , 2023, 01:52 AM