Lakhimpur Kheri: सैलरी नहीं मिली तो फीस लेकर फरार हुआ क्लास टीचर, अब छात्रों को मार्कशीट नहीं दे रहा स्कूल

Sat, May 27, 2023, 10:48

Source : Hamara Mahanagar Desk

लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri) में स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज (Swami Shyam Prakash Inter College) में बच्चों के साथ हुई धोखाधड़ी से करीब दर्जनभर बच्चों का भविष्य संकट में पड़ गया है. इन बच्चों को मार्कशीट देने से विद्यालय प्रबंधन ने मना कर दिया. छात्रों द्वारा अब विद्यालय प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज (FIR against the school management) करने के लिए तहरीर दी गई है और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज का है, जहां कक्षा 11 के करीब एक दर्जन छात्रों ने उनसे यह शिकायत की है कि विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें कक्षा 11 की मार्कशीट देने से मना कर दिया है. जब विद्यार्थियों ने इसका कारण पूछा तो पता चला कि बच्चों की फीस नहीं जमा है. बच्चों ने जब विद्यालय के प्रिंसिपल को यह जानकारी दी कि उन्होंने अपने क्लास टीचर विनोद अवस्थी को पूरी फीस दे दी है और उनके द्वारा उन्हें कोई रसीद भी नहीं दी गई. इस पर विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों से उनसे फीस वापस लाने को कहा. बच्चों ने जब अपने क्लास टीचर विनोद अवस्थी से बात की तो पता चला कि विद्यालय प्रबंधन ने विनोद अवस्थी को प्राइवेट टीचर के तौर पर रखा था. और विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनका दो साल का वेतन नहीं दिया गया है, जिसकी भरपाई उन्होंने बच्चों के फीस से कर ली है.
क्लास टीचर विनोद अवस्थी अब बच्चों  से यह कहते नजर आ रहे हैं कि विद्यालय प्रबंधन के पास उनकी जो सैलरी है उससे अपनी फीस को मैनेज करवा लो. मामले ने तूल पकड़ा तो थके हारे छात्र विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की चौखट पर गए, लेकिन  उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में जब यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अमन गुप्ता के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले तो विद्यालय प्रबंधन से बात की. जब सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने इस मामले में डीआईओएस से बात की, जिस पर उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि बच्चों की मार्कशीट मिल जाएगी.
छात्रों को न्याय दिलाने के लिए जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमन गुप्ता कोतवाली पहुंच गए. उनके साथ तमाम पीड़ित छात्र भी थे. उनके द्वारा कोतवाल को मामले में एफआइआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. हालांकि यहां भी टालमटोल होती हुई दिखाई दी. 

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups