तीन साल के भीतर सिस्टम बार-बार खराब हो गया
मुंबई। नालों से समुद्र (sea with channels) में बह कर जाने वाला कचरा पर रोक लगाने के लिए मनपा प्रशासन ने तीन साल पूर्व ट्रैश बूम परियोजना लेकर आई थी। तीन साल में ही मनपा की यह योजना फेल होती नजर आ रही है। मनपा प्रशासन बकाया समुद्र के मुहाने जहा पर नालो का पानी जाता है अब वहां पर ट्रैश बूम नहीं लगाने का निर्णय लिया है। मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की ट्रैश बूम मुंबई में बहने वाले कचरो की रोकथाम के लिए उपयुक्त नहीं है। मुंबई के नालो में लकड़ी और अन्य मजबुती वाले सामग्री होते है जो कि ट्रैश बूम को खराब कर देते है। बता दे कि मनपा के सामने नालो से तैरता हुआ कचरा समुद्र में जाता है जिस पर रोक लगाना मनपा के सामने टेढ़ी खीर बनी रहती है। मनपा ने इसी समस्या से निपटने के लिए ट्रैश बूम प्रणाली लेकर आई थी। लेकिन मुंबई की झोपड़ पट्टियों से निकलने वाला कचरा ट्रैश बूम को ही उपयोगिता खत्म कर दिया है। मनपा प्रशासन ने वर्ष 2018 में लव ग्रोव्ह और ईर्ला पम्पिंग स्टेशन के
पास ट्रैश बूम लगाया था। उस दौरान ट्रैश बूम को लेकर मनपा ने जमकर गाजा बाजा के साथ इसका गुड़गान किया था। मनपा ने उसके बाद वर्ष 2022 में मनपा ने 8 जगहों पर स्लाइडिंग बेल्ट वाले ट्रैश बूम लगाया। इसके साथ मीठी नदी पर भी ट्रैश बूम लगाया गया। ट्रैश बूम लगाने के पीछे का उद्देश्य नालो का कचरा भारी बारिश के दौरान नालो के मुहाने और समुद्र के किनारे तक न जाए जिससे बारिश का पानी समुद्र में सरलता से चला जाए। नालियों में फेंके जाने वाले कचरे में प्लास्टिक की थैलियां (plastic bags), प्लास्टिक की वस्तुएं, फूलों की माला, कपड़े, जूते, यहां तक कि गद्दे सहित लकड़ी के फर्नीचर भी नालो में फेंक दिए जाते है।इन कचरे को ट्रैश बूम के द्वारा रोक पाना अब संभव नहीं नजर आ रहा है। मनपा का यह मानना है कि यह प्रणाली सफल नहीं है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने भी माना कि इडिंग
बेल्ट सिस्टम बार-बार बंद हो रहा है. उन्होंने कहा तैरता हुआ कचरा वजन में भारी होता है, इसलिए यह सिस्टम बंद हो जाता है। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि आगे अब यह प्रणाली अन्य स्थानों पर स्थापित नहीं करने का फैसला किया है।
इन स्थानों पर लगाया गया था ट्रैश बूम
पश्चिम उपनगर में जुहू स्थित गजधर बंद नाला और अंधेरी में मेन एवेन्यू नाला, मोगरा नाला, ओशिवारा नदी, पोइसर नदी, दहिसर नदी, वकोला नदी और मीठी नदी (बांद्रे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स ) में ट्रैशबूम सिस्टम लगाया गया हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 26 , 2023, 05:55 AM