आधी रात की आग में 5 कुत्तों की हुई मौत
7 से 9 झोपड़े जलकर खाक 13 जख्मी
मुंबई। मालाड पूर्व अप्पा पाड़ा की झोपड़ पट्टी (appa pada slum) में फिर एक बार सोमवार की आधी रात को आग (fire) लग गई।आग की चपेट में आने से 5 कुत्तो की मौत (5 dogs died) हो गई। आग की घटना में लगभग 7 से 9 झोपड़े जलकर खाक हो गए जबकि 13 लोग मामूली रूप से झुलस भी गए। अप्पा पाड़ा में आग की पिछले चार महीने में तीसरी घटना है ।
मिली जानकारी के अनुसार में मालाड पश्चिम स्थित अप्पा पाड़ा की झोपड़ पट्टी में सोमवार की आधी रात लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर आग लग गई। आग की घटना में अप्पा पाड़ा के 7 से 9 झोपड़े जलकर खाक हो गए जबकि 13 लोग मामूली रूप से झुलस भी गए। मालाड के अप्पा पाड़ा में पिछले चार महीने में यह तीसरी आग की घटना है मार्च महीने में आनंद नगर अंबेडकर नगर की झोपड़ पट्टी में भीषण आग लगी थी जिसमे लगभग डेढ़ से दो हजार झोपड़े जलकर खाक हो गए थे।इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। जबकि हजारों परिवार सड़क पर आ गए थे।इस आग की घटना के एक माह पूर्व जाम ऋषि नगर में आग लगी थी इस आग की घटना में एक 12 साल के बच्चे की मौत हो है थी। अप्पा पाड़ा परिसर पूरा झोपड़ पट्टी इलाका होने के कारण इस जगह पर आग की घटना होने पर दमकल गाडियां पहुंचने में देरी होती है ।इस परिसर में लोगो का लघु उद्योग भी चलते है जिससे आग की घटनाओं का अधिक प्रमाण होता है। आग की घटना ही नहीं होती आग तेजी से फैलती है।
इस क्षेत्र के पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्रा (Vinod Mishra) ने अप्पा पाड़ा में एक छोटा फायर स्टेशन बनाने की मांग रखी थी और फायर स्टेशन में एक क्विक रिस्पॉन्स दमकल गाड़ी खड़ी करने की मांग रखी थी। मिश्रा ने इस मामले में पी नार्थ वार्ड के सहायक आयुक्त को पत्र भी लिखा था। विनोद मिश्रा ने अपने पत्र में अप्पा पाड़ा का उल्लेख करते हुए कहा था कि यहाँ बड़ी झोपड़ पट्टी है आग की घटनाओ में समय पर गाड़ी के लिए एक क्विक रिस्पॉन्स गाडी होना जरूरी है. उनकी मांग पर मनपा पी नॉर्थ वार्ड ने तत्त्काल मंजूरी देते हुए दमकल विभाग को पत्र लिखकर तत्काल निर्णय लेने का निर्देश दिया। जिससे आने वाले समय में अप्पापाड़ा के निवासियों को किसी भी दुर्घटना में तुरंत बचाव कार्य का अवसर मिल सकेगा और दुर्घटना से बचा जा सकेगा.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, May 23 , 2023, 06:52 AM