Aryan Khan case: समीर वानखेड़े की टीम पर ड्रग्स केस आरोपी का गंभीर आरोप

Thu, May 18 , 2023, 01:37 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

30 लाख की घड़ी की चोरी!
Mumbai:
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों(NCB) मुंबई जोन के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ सीबीआई ने उन्हे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जबरन वसूली मामले (extortion case) में पूछताछ के लिए तलब किया है तो वहीं अब एक और नया मामला निकलकर सामने आ गया है. एक विदेशी नागरिक ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी (British citizen Karan Sajnani) का आरोप है कि छापेमार कार्रवाई के दौरान समीर वानखेड़े ने उसे गिरफ्तार किया था. इस दौरान खुफिया अधिकारी आशीष रंजन ने उसकी 30 लाख रुपये की रोलेक्स डेटोना घड़ी चोरी कर ली. हैरत की बात है कि इस घड़ी को बाद में अधिकारियों ने जब्त किए गए सामान में भी नहीं दिखाया
इस आरोप के लगने के बाद समीर वानखेड़े की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि एनसीबी की सतर्कता टीम पहले से ही उनके खिलाफ मंहगी घड़ी की खरीद और बिक्री के मामले में जांच कर रही है. इस दौरान वो इस बात को नहीं बता पाए कि यह घड़ी उन्हे कैसे मिली. वहीं करण सजनानी का दावा है कि छापेमार कार्रवाई के बाद पूछताछ के दौरान अधिकारी आशीष रंजन ने उससे उसकी 30 लाख रुपए की रोलेक्स की घड़ी छीन ली और बाद में उसे जब्त किए गए सामान में भी नहीं दिखाया. केस के आईओ आशीष रंजन थे.
‘समीर वानखेड़े के साथ वैसा ही व्यवहार हो जैसा हमारे साथ हुआ’
वहीं इसके अलावा करण सजनानी ने बताया कि वो समीर वानखेड़े, केपी गोसावी और सैनविले डिसूजा को जानता है. उसने कहा कि जब जनवरी 2021 में उसके घर पर छापा मारा गया था, तब वे दोनों समीर वानखेड़े के साथ थे. करण का कहना है कि इन सब चीजों के लिए समीर वानखेड़े पर कार्ऱवाई होनी चाहिए.
जिस तरह का व्यवहार उन्होंने हमारे साथ किया ठीक वैसा ही उनके साथ भी होना चाहिए. सजनानी का कहना है कि ड्रग्स केस से बरी होने के बाद वो वानखेड़े और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups