मुंबई। बांद्रा पश्चिम में बुधवार को लगभग एक दर्जन झुग्गी झोपड़ियों में आग (slum fire) लगने से दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के भाभा अस्पताल (Bhabha Hospital) में भर्ती कराया गया अस्पताल के आरएमओ ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा के नरगिस दत्त में बुधवार की तड़के सुबह लगभग साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई। आग नरगिस दत्त नगर (Nargis Dutt Nagar) की एक झोपड़ी में कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मनपा ने बताया कि आग तेजी से आसपास की 10-12 झोपड़ियों में फैल गई. आग की चपेट में आने से झोपड़े जलाकर ख़ाक हो गए। सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर लोग घर में ही थे। दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। रहवासी भी जान बचाकर भागे। लेकिन शाहरुख सैयद (30) और साहिल खान (19) तुरंत बाहर नहीं निकल पाने के कारण आग में झुलस गए।जिस इलाके में आग लगी, वह झुग्गियों का घना इलाका था, इसलिए टीम को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा इस जगह पर काफी मात्रा में बिजली के तार, कपड़ा, फर्नीचर आदि रखा हुआ था जिससे आग फैलने में सहायता मिली। दमकल विभाग (fire department) ने आग फैलता देख आग को 2 नंबर की आग घोषित की जिससे अधिक दमकल गाड़िया मौके पर बुलाकर आग को काबू पाने में सहायता मिली। दमकल विभाग आग पर पूरी तरह लगभग 2 घंटे में काबू पा कर कूलिंग करने का काम किया। लेकिन तब तक 10 से 12 झोपड़े पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गए थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 17 , 2023, 08:03 AM