मानसून में देखभाल की मनपा पर जिम्मेदारी
मुंबई। मनपा प्रशासन ने मुंबई की 1100 सड़को का सीमेंट कंक्रीट (cement concrete) करने का 6 हजार करोड का ठेका जनवरी महीने में दिया था। इन सड़को में से अब तक मात्र 120 सड़को का ही काम शुरू हो पाया है।मानसून के दौरान इन सड़को पर गढ्ढे आदि पड़ने अथवा देख रेख की जिम्मेदारी ठेकेदार पर होती है। ठेकेदार इस बार काम शुरू हुए सड़को की देखभाल करने की जिम्मेदारी से हाथ झटक लिया है ।मनपा अब मानसून के दौरान इन सड़को की देखभाल की जिम्मेदारी खुद करेगी लेकिन मानसून के दौरान गढ्ढे आदि के भरने का खर्च ठेकेदारों से वसूलेगी इस तरह की जानकारी मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
बता दे कि पिछले साल मानसून के दौरान सड़को पर बने गढ्ढों को लेकर मनपा प्रशासन (municipal administration) की बड़ी छीछालेदर हुई थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पिछले साल ही मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को निर्देश दिया कि मुंबई की सड़को को 100 प्रतिशत सीमेंट कंक्रीट किया जाए। मनपा प्रशासन ने 400 किमी सड़क का सीमेंट कंक्रीट करने का निर्णय लिया।मुंबई की कुल 2050 की सड़क में से लगभग 1200 किमी सड़क का पहले ही सीमेंट कंक्रीट करने का ठेका दिया था। मनपा पिछले साल जनवरी महीने में 400 किमी सड़क का सीमेंट कंक्रीट करने का ठेका दिया । मनपा ने ठेका जरूर दिया लेकिन काम नहीं शुरू हो पाए।400 किमी सड़क में कुल 916 सड़क थी जिसे सीमेंट कंक्रीट किया जाना है लेकिन मात्र 115 सड़क का ही काम शुरू हो पाया है।मनपा नियमानुसार एक बार ठेकेदार को सड़क निर्माण अथवा मरम्मत का काम ठेकेदार को दिया गया तो सड़क की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। मानसून के दौरान सड़क की देखभाल करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है।सीमेंट कंक्रीट का काम पाए ठेकेदार यह जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं है। मनपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क की देखरेख ठेकेदार नही किया तो मनपा सड़को पर बने गढ्ढों अथवा उसकी पहले की भी मरम्मत करने का काम करेगी और ठेकेदार को दिए ठेके में पैसे काट लेगी।मनपा के इस निर्णय से यह साफ हुआ है कि मानसून पूर्व सीमेंट कंक्रीट करने का ठेका दिए सड़को की जिम्मेदारी मनपा पर ही रहेगी। मानसून के दौरान मनपा ही सड़को की देख रेख करेगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 17 , 2023, 06:54 AM