कार्रवाई की मांग
नासिक: त्र्यंबकेश्वर मंदिर के प्रवेशद्वार पर आज (17 मई, बुधवार) हिंदू महासंघ (Hindu Mahasangh) की तरफ से शुद्धीकरण और पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर हिंदू महासंघ के अध्यक्ष आनंद दवे ने चेतावनी दी कि अगर 72 घंटे के भीतर मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो महाराष्ट्र भर में सारे मंदिर 2 दिनों के लिए बंद रखे जाएंगे. उन्होंने सवाल किया कि सारे सबूतों के होते हुए भी पुलिस मंदिर के अंदर चंद मुस्लिम युवकों (Muslim youths) के जबरन घुसने की कोशिश पर कार्रवाई करने से क्यों बच रही है?
बता दें कि 13 मई को उर्स के मौके पर कुछ मुस्लिम युवक मंदिर परिसर में आ गए और हिंदुओं के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर के महादेव को धूप दिखाने लगे. इसके बाद मंदिर के सुरक्षा रक्षकों और स्थानीय पुलिस के साथ उनकी बातचीत और बहस का दृश्य सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है. मंदिर समिति का आरोप है कि वे लोग मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. जबकि उर्स आयोजक मतीन सैयद का कहना है कि स्थानीय मुसलमानों की भी भगवान शंकर पर आस्था रही है. यह 100 साल की परंपरा रही है. हर साल उर्स मेला में जुलूस निकालते वक्त मंदिर के प्रवेश द्वार पर धूप दिखाई जाती है. मंदिर के अंदर जाने की कोशिश नहीं की गई.
SIT गठन, 4 के खिलाफ FIR; हिंदू महासंघ अरेस्ट से कम पर मानने को नहीं तैयार
मंगलवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के गठन और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. लेकिन हिंदू महासंघ गिरफ्तारी से कम पर मानने को नहीं तैयार है. हिंदू महासंघ और श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्र्स्ट का कहना है कि जब मंदिर के उत्तरी द्वार पर साफ अक्षरों में यह लिखा है कि यहां गैर हिंदुओं को एंट्री की इजाजत नहीं है, फिर भी बार-बार मंदिर में घुसने की जबरन कोशिश क्यों की जा रही है? बीजेपी विधायक नितेश राणे के मुताबिक ऐसा हिंदू मंदिरों पर कब्जे की कोशिश के तहत जानबूझ कर किया जा रहा है.
सदियों पुरानी परंपरा या परंपरा के नाम पर जबरदस्ती?
ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का कहना है कि मंदिर में स्थानीय मुस्लिम युवकों की ओर से धूप दिखाने की परंपरा सदियों पुरानी है. संजय राउत ने आरोप लगाया कि डीआरडीओ डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर के पाकिस्तानी हनी ट्रैप के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए त्र्यंबकेश्वर विवाद को भड़काया जा रहा है. इस पर बीजेपी विधायक नितेश राणे का जवाब यह है कि अजमेर शरीफ और हाजी अली जैसे मजारों और दरगाहों पर हिंदू समाज जाकर सत्यनारायण कथा का पाठ करे तो क्या मुस्लिम समाज इसे स्वीकार करेगा? नितेश राणे का कहना है कि धूप दिखाने के लिए जबर्दस्ती करने का क्या मतलब है?
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 17 , 2023, 01:42 AM