Zafaryab Jilani passed away: बाबरी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष रखने वाले जफरयाब जिलानी का निधन

Wed, May 17, 2023, 01:37

Source : Hamara Mahanagar Desk

 लंबे वक्त से थे बीमार

लखनऊ . मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (Muslim Personal Law Board) के मेंबर जफरयाब जिलानी (Zafaryab Jilani) का निधन हो गया है. वो लखनऊ के जाने माने सीनियर एडवोकेट भी थे. जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (Babri Masjid Action Committee) के अध्यक्ष व यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके हैं. जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लालबाग के निशात हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. दो साल पहले उनको ब्रेन हैमरेज भी हुआ था. इसके बाद वो ठीक हो गए थे.
जिलानी राजनेता तो नहीं रहे लेकिन हमेशा से ही सुर्खियों में उनका नाम रहता था. राम मंदिर मामले में वो मुस्लिम पक्ष की तरफ से वकील थे. जिलानी लखनऊ के कई एजुकेशनल इन्सीट्यूट से भी जुड़े रहे हैं. मुमताज डिग्री कॉलेज के ट्रस्ट में उनका योगदान है. तहजीब के शहर में उनके निधन से शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर ही उनकी निधन की खबर सुनने के बाद लोग उनके कार्यों को याद कर रहे हैं. उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

 


अमीनाबाद की गलियों में उनका नाम मशहूर था. यहां पर एक मुमताज बाजार भी है. वो भी इन्हीं का बताया जाता है. जिलानी कभी किसी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं रहे. हालांकि सपा के सीनियर लीडर आजम खान के वो रिश्तेदार हैं. अयोध्या मामले में जिलानी से लगातार मजबूती से कोर्ट में मुस्लिम पक्ष रखा. सुप्रीम कोर्ट का जब फैसला आ गया तो उनको बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजन बना दिया गया था. जफरयाब जिलानी के बेटे नज़म जफरयाब ने पिता के इंतकाल की पुष्टि की है. लखनऊ के निषाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. यहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके परिवार में पत्नी दो बेटे और एक बेटी है. आज शाम को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups