एक साल में 92 हजार करोड़ से घटकर 86 हजार पहुंचा जमा
फिक्स डिपॉजिट का उपयोग प्रोजेक्ट में करने की आयुक्त ने बजट में दी थी जानकारी
मुंबई। मनपा का विभिन्न बैंकों में जमा फिक्स डिपॉजिट (fixed deposit) धीरे धीरे घटने लगी है।मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने वर्ष 2023 24 के बजट में मनपा द्वारा शुरू प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बैंको में जमा फिक्स डिपॉजिट का उपयोग किए जाने की बात कही थी। पिछले एक साल के मनपा के फिक्स डिपॉजिट पर नजर डाले तो मनपा के विभिन्न बैंको में जमा पैसे में कमी आई है।मार्च 2022 में मनपा का विभिन्न बैंको में 92 हजार करोड़ से अधिक का जमा था जो अब घटकर 86 हजार करोड़ पहुंच गया है ।
बता दे कि मनपा का विभिन्न बैंको में जमा फिक्स डिपॉजिट का उपयोग कर लोगो को अच्छी सुविधा मुहैया कराने का राजनीतिक पार्टियों द्वारा दबाव डाला गया। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) द्वारा फरवरी महीने में 2023 के 24 का बजट रखते समय 15 657 करोड़ रुपया मूलभूत सुविधा के लिए उपयोग किया जाएगा ऐसा कहा था ।फिक्स डिपॉजिट का उपयोग लोगो को मूलभूत सुविधा के लिए किया जाएगा ऐसा कहा था। मार्च 2022 को मनपा का विभिन्न बैंको में जमा फिक्स डिपॉजिट 92 हजार करोड़ रुपया पहुंच गया था जो अब घटकर 86 हजार करोड़ हो गया है।जनवरी 2023 में 88 हजार करोड़ रुपया विभिन्न बैंको में था ।मनपा आयुक्त ने फरवरी में बजट रखते समय 12 हजार 776 करोड़ रुपया प्रोजेक्ट के लिए उपयोग किए जाने की जानकारी दी थी इसके अलावा 5970 करोड़ रुपया फिक्स डिपोजिट में से कर्ज लेने की जानकारी दी थी। पिछले कुछ सालो से फिक्स डिपॉजिट से मिलने वालें व्याज के पैसे से मनपा के प्रोजेक्ट जैसे कोस्टल रोड ,गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड ,और एस टी पी प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाने का निर्णय लिया गया था। पिछले साल 7756 करोड़ निधि का उपयोग विकास काम के लिए किया गया था। कोरोना काल के बाद व्यवसाय को बढ़ावा देने को लेकर बिल्डर को काफी छूट दी गई थी जिसके चलते मार्च 2022 में 14 हजार 750 करोड़ रुपया का अतिरिक्त कमाई हुई थी ।
फिक्स डिपॉजिट
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 15 , 2023, 08:19 AM