केयरटेकर ने की सीनियर सिटीजन की हत्या
सुबह कमरा खुला हुआ मिला
कमरे में पीड़ित के साथ ही सोता था केयरटेकर
घटना के बाद से है फरार
मुंबई : मुंबई पुलिस भले ही सीनियर सिटीजन (senior citizen) का ध्यान रखने की बात करती हो, लेकिन सांताक्रुज में हुए सीनियर सिटीजन के हत्या से क्या वाकई में अकेले रहनेवाले सीनियर सिटीजन सुरक्षित हैं इसपर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। सांताक्रुज में रहनेवाले एक वृध्द व्यक्ति जो पेशे से डॉक्टर थे उनकी हत्या (the killing) का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, पुलिस को शक है कि यहां केयरटेकर के तौर पर काम करनेवाले व्यक्ति ने इनकी हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला तब सामने आया जब वृद्ध व्यक्ति की पत्नी सुबह उठकर उनके कमरे में गई। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। तभी उन्होंने इसकी जानकारी अपने विलेपार्ले में रहनेवाले बेटे को दी। जिसके बाद बेटे ने फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि यह इस घटना को केयरटेकर ने अंजाम दिया है। अब पुलिस केयरटेकर (caretaker) की तलाश में जुटी हुई है।
अकेले रहते थे दंपत्ति
सांताक्रुज पश्चिम की एक बिल्डिंग में मुरलीधर नाइक (Muralidhar Naik) और उनकी पत्नी उषा नाइक रहते थे। उनके तीन बच्चे हैं तीनों विलेपार्ले, चेंबूर और नई मुंबई में रहते हैं। दंपत्ति के साथ कोई नहीं रहता था इसलिए केयरटेकर को रखा गया, जो हमेशा मुरलीधर नाइक के साथ रहता था और उन्हीं के साथ कमरे में सोता था। रविवार की रायत और सोमवार की सुबह से पहले केयरटेकर ने घर में चोरी की और गला दबाकर मुरलीधर की हत्या कर रातों रात फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आठ दिन पहले आया था केयरटेकर
जानकारी के मुताबिक लगभग आठ दिन पहले ही केयरटेकर 1 मई को माता पिता की सेवा करने के लिए रखा गया था। उसका नाम कृष्ना बहादुर पेरियार (30) है। लेकिन इसबीच उसके मन में ज्यादा पैसे कमाने की लालसा उतपन्न हुई। तभी वह घर मेम चोरी कर नाइक की हत्याकर फरार हो गया। जबसे वह काम पर लगा था तब से लेकर हत्यावाले दिन तक वह नीचे नहीं दिखा। सुबह जब पत्नी उषा अपने कमरे से बाहर निकली और जब मुरलीधर के कमरे में गई तब भौचक्की रह गई।
चोरी के इरादे से हत्या
प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर से सोने की चैन और रुद्राक्ष माला आरोपी ने चुराया है। जिसकी छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं के त्तहत एफआईआर दर्ज किया है। इसकी जांच सांताक्रुज पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि किस एजेंसी के जरिये उसे काम पर रखा गया था। मामले की समांतर जांच अपराध शाखा भी कर रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 08 , 2023, 05:48 AM