UPSC CSE Prelims Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (Civil Services Prelims Examination 2023) का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. परीक्षा में केवल अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. अगर यूपीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देखें, तो उसमें यह बात स्पष्ट रूप से लिखी गई थी कि सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में उम्मीद है कि आयोग इस सप्ताह के अंत तक प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा. इसलिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें. एडमिट कार्ड जारी होते ही छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ या https://upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख व डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा बता दें कि डाक के माध्यम किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.
जानें एडमिट कार्ड में गड़बड़ी पाए जानें पर क्या करें
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को उनके रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. इनकी मदद से आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अगर आपके एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो आप इस मेल आईडी web-upsc@nic.in (तकनीकी समस्या के लिए) पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा आप डेटा से जुड़ी समस्या के लिए इस ईमेल आईडी uscsp-upsc@ nic.in पर मेल कर सकते हैं.
जानें कैसे डाउनलोड करें यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी
4. यहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर दर्ज करें.
5. आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 04 , 2023, 01:48 AM