ऑस्कर जीतने पर दी बधाई
मुंबई: ऑस्कर की ट्रॉफी (Oscar trophy) लेकर RRR की टीम भारत लौट चुकी है. एयरपोर्ट पर जोश के साथ फिल्म की टीम एसएस राजामौल (SS Rajamouli), एमएम कीरावनी, जूनियर एमटीआर और राम चरण का स्वागत किया गया. फिल्म आरआरआर के गाने नाटु-नाटु ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग (Natu-Natu Original Song) के लिए ऑस्कर जीता है.
बीते दिन यानी शुक्रवार को फिल्म के लीड स्टार राम चरण और उनके पिता तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी दिल्ली में मौजूद थे. इस दौरान दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह () से राम चरण और चिरंजीवी ने मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें दोनों दिग्गज सितारों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. इतना ही नहीं खुद अमित शाह ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राम चरण फूलों का गुलदस्ता अमित शाह को दे रहे हैं.
Thank you Shri @AmitShah ji for your Hearty Wishes & Blessings to @AlwaysRamCharan on behalf of Team #RRR for a successful Oscar Campaign & bringing home the First ever Oscar for an Indian Production! Thrilled to be present on this occasion! #NaatuNaatu #Oscars95@ssrajamouli pic.twitter.com/K2MVO7wQVl
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 17, 2023
वहीं एक तस्वीर में चिरंजीवी और राम दोनों गृह मंत्री के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमित शाह ने कैप्शन में लिखा, भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और राम चरण से मिलकर खुशी हुई. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और इकनॉमी को प्रभावित किया है. नाटु-नाटु गाने के लिए ऑस्कर जीतने और ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता के लिए राम चरण को बधाई.” अमित शाह के ट्वीट पर जवाब देते हुए, राम चरण ने लिखा, वास्तव में हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना एक सम्मान की बात है. मेगास्टार चिरंजीवी ने भी री-ट्वीट करते हुए लिखा, शुक्रिया श्री अमित शाह जी राम चरण को आपनी शुभकामनाओं और आशीर्वाद देने के लिए. चिरंजीवी ने आरआरआर की पूरी टीम की तरफ से उाक शुक्रियादा भी किया.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Mar 18 , 2023, 11:15 AM