‘हमारे पास गुजरात का वाशिंग पाउडर, जो आता, धुल जाता
मुंबई। भाजपा विधायक रमेश पाटील (Ramesh Patil) ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानपरिषद में एक विवादास्पद बयान दिया, उन्होंने कहा, ‘हमारे पास निरमा पाउडर है। यह गुजरात से आता है, जिन्हें जरूरत है वो हमारी पार्टी में जो आता है, इसमें धुलकर स्वच्छ हो जाता है। इस बयान को लेकर (17 मार्च शुक्रवार) विपक्षी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अजित पवार (Ajit Pawar) ने महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे से कहा कि वे इस बयान को लाइटली ना लें, इसे गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करें।
दरअसल भाजपा विधायक रमेश पाटील हाल ही में ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता और पूर्व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई के शिंदे की शिवसेना में शामिल होने पर अपना कमेंट दे रहे थे, उन्होंने कहा कि हमारे साथ आने पर न्याय मिलता है इसलिए भूषण देसाई एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए हैं। ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभू ने इसका जवाब देते हुए आज कहा कि भाजपा के नेताओं को सत्ता का घमंड चढ़ गया है। (अति तिथे माती) जब किसी चीज की अति होती है तो वह चीज जल्दी ही मिट्टी में मिल जाती है।
‘वे क्या घोटाला कर आए, हमें पता नहीं, पर आकर धुल गए, यह पता है’
विधायक रमेश पाटील ने कहा था, ‘उन्होंने (भूषण देसाई) ने वहां क्या किया, हमें पता नहीं, किसी ने कहा कि 400 करोड़ की एमआईडीसी प्लॉट की फाइल है। इसलिए वे यहां आए हैं, लेकिन इसलिए वे यहां नहीं आए हैं। यह सरकार अच्छा काम कर रही है और न्याय देगी, इसलिए वे यहां आए. असल में हमारे पास निरमा वॉशिंग पाउडर है और यह गुजरात से आता है,जिसको गरज होती है, वो यहां आता है. जो यहां आता है, वो धुलकर स्वच्छ हो जाता है।’
‘भाजपा नेताओं के आए दिन आ रहे ऐसे बयान, चोरी के बाद सीनाजोरी का ऐलान’
कुछ वक्त पहले इंदापुर के पूर्व विधायक हर्षवर्धन पाटील (Harshvardhan Patil) ने भी यह बयान दिया था कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें रात में चैन की नींद आती है. इसके बाद अब बीजेपी विधायक रमेश पाटील ने भी इस तरह का बयान देकर विपक्ष को आलोचना का मौका दे दिया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Mar 17 , 2023, 08:09 AM