संजय राउत का सवाल
मुंबई: अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) अगर शुद्ध और पवित्र हैं तो ब्लैकमेल करने वाली और 1 करोड़ की रिश्वत देने वाली महिला का उनके किचन तक आना-जाना कैसे होता था? अगर उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के घर तक ब्लैकमेलिंग पहुंचा है, तो यह गलत है. बीजेपी की तरह घर के अंदर घुसने की आदत हमें नहीं है. हम पर बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) का संस्कार है. ब्लैकमेलिंग के पीछे क्या है, यह पुलिस जांच करे. ऐसा नहीं है कि हम जांच नहीं कर सकते. लेकिन हमारा यह संस्कार नहीं है. ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज यह सवाल उठाया.
संजय राउत ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए यह कहा कि, ‘इतना जरूर कहेंगे कि हम पर उंगली उठाने से पहले आप पर भी उंगली उठ सकती है, यह ना भूलें. ब्लैकमेलिंग (blackmailing) की घटना घट रही है यानी पुलिस पर राजनीतिक दबाव है. फडणवीस की आंखों के सामने ब्लैकमेलिंग शुरू है.’
प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उठाए अमृता फडणवीस पर सवाल
इससे पहले ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने भी ट्वीट करके अमृता फडणवीस पर सवाल उठाए थे. राज्यसभा सांसद ने कहा था कि एक गुनाहगार की बेटी डिप्टी सीएम की पत्नी से कॉन्टैक्ट बढ़ाती है. महंगी जूलरी, कपड़े देती है. गाड़ी में साथ घूमती है. यह तक बताती है कि सट्टेबाजों की शिकायत करके कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं. फिर भी दोस्ती बनी रहती है. अब जाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में ये चल क्या रहा है?
अमृता फडणवीस ने भी ट्वीट कर दिया प्रियंका को जवाब
अमृता फडणवीस ने भी ट्वीट कर प्रियंका चतुर्वेदी को इसका जवाब दिया. अमृता फडणवीस ने कहा था कि, ‘आप पहले भी एक फर्जी मामले में मुझे घेरने की कोशिश कर चुकी हैं. आपने कहा था कि एक्सिस बैंक (Axis Bank) में मुझे गलत फायदे मिले हैं. अब आप मेरी साख पर सवाल कर रही हैं. अगर कोई आपका विश्वास जीत कर ऐसी हरकत करता तो सबसे पहले आप उसका केस बंद करवाने की कोशिश करती और इसके लिए अपने मास्टर से जरूर सिफारिश करतीं. यही आपकी औकात है.’
अब जब औकात तक बात आ गई तो प्रियंका ने भी एक और ट्वीट दे मारा और कह दिया कि उनकी औकात कम से कम इस हद तक नहीं आई है कि कोई प्रमोशन के लिए कपड़े दे और मुश्किलों में पड़ना पड़े.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Mar 17 , 2023, 11:28 AM