NCP नेता के घर फिर सुबह-सुबह ED की रेड, हसन मुश्रीफ की पत्नी बोलीं- हमें गोली मार दें

Sat, Mar 11 , 2023, 11:24 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

कोल्हापुर: आज सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एनसीपी विधायक हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) के कोल्हापुर के कागल स्थित घर पर फिर छापेमारी की. सुबह-सुबह 5 से 6 बजे के दरम्यान 4 से 5 अधिकारी मुश्रिफ के घर पहुंचे. पिछले डेढ़ महीने में मुश्रिफ के ठिकानों में लगातार तीसरी बार और घर पर दूसरी बार छापेमारी हुई है. आप्पासाहेब नलवडे शुगर मिल (Appasaheb Nalvade Sugar Mill) की खरीद के मामले में हुए घोटाले को लेकर यह छापेमारी हुई है. मुश्रिफ के घर के बाहर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
पुलिस ने घर के बाहर जमा भीड़ से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें. इस बीच हसन मुश्रिफ की पत्नी सायरा मुश्रीफ (Hasan Mushrif's wife Saira Mushrif) ने घर के गेट पर आकर कार्यकर्ताओं से कहा, ‘शांति बनाए रखें और इनसे कहें कि हमें गोली मार दें.’ कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि, ‘घर में मुश्रीफ साहेब नहीं हैं. घर में बच्चे को बुखार आया है. अगर उसे कुछ हुआ या घर की महिलाओं में से किसी को भी कोई समस्या हुई तो हम शांत नहीं बैठेंगे.’
158 करोड़ का घोटाला है, हिसाब तो देना पड़ेगा- BJP नेता किरीट सोमैया
ईडी की रेड पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि, ‘हिसाब तो देना पड़ेगा. मुश्रिफ ने करोड़ों रुपए की लूट की है. उन्होंने कबूल किया है कि 158 करोड़ की हेराफेरी की है. वे इनकम टैक्स विभाग को बोल रहे हैं कि सेटलमेंट करो. पहले शुगर मिल का घोटाला फिर बैंक के माध्यम से किसानों को ठगा. कार्रवाई तो होकर रहेगी.’
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि, ‘किसानों की समस्या का, बेरोजगारी का, महंगाई का इनके पास कोई जवाब नहीं है. इसलिए मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ये सारी कार्रवाइयां शुरू हैं.13 मार्च को कांग्रेस ने तय किया है कि राजभवन के बाहर इन जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के विरोध में आंदोलन करेगी.’
2024 के बाद इस पोपट को सड़कों पर मारेगी जनता- संजय राउत
ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने किरीट सोमैया के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘2024 के बाद जनता इन्हें सड़कों पर पकड़ कर मारेगी. ऐसी घटनाएं पहले हुई हैं इतिहास में. ऐसा नहीं है कि ऐसा कभी हुआ नहीं. दरअसल कसबा उप चुनाव के बाद यह सरकार डर गई है. महाविकास आघाड़ी की बढ़ती लोकप्रियता को देख कर ये लोग हिल गए हैं. इसलिए यह छटपटाहट है.’
मुश्रीफ के पीछे क्यों पड़ी ED ?
संताजी घोरपडे शुगर मिल की खरीद का घोटाला के मामले में मुश्रीफ के घर रेड पड़ी है. कोलकाता की बोगस कंपनी के जरिए 158 करोड़ रुपए इस कंपनी में ट्रांसफर किए गए थे. यह पैसा आया कहां से? यह कंपनी है कहां? बीजेपी नेता किरीट सोमैया का दावा है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा है. मुश्रीफ पर कार्रवाई की मांग सोमैया ने की थी. इसके बाद इनकम टैक्स विभाग और ईडी ने हसन मुश्रिफ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
इससे पहले 11 जनवरी को मुश्रीफ के कोंढवा के रिश्तेतार के घर और गणेशखिंड के पास एक कार्यालय में ईडी की रेड पड़ी थी. इसके बाद मुश्रीफ से संबंधित पुणे और कोल्हापुर के ठिकानों पर छापेमारियां हुईं. इसके पंद्रह दिन के भीतर हसन मुश्रीफ की अध्यक्षता वाले कोल्हापुर जिला मध्यवर्ती बैंक में भी ईडी की टीम लगातार दो दिनों तक जमी रही और दस्तावेजों की जांच करती रही. बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था. इस जांच में क्या सामने आया, अब तक साफ नहीं हो पाया है. दो दिनों पहले जिला बैंक के अकाउंट की ऑडिट का आदेश भी दिया गया है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups