वियतजेट ने दिया वियतनाम में ड्रीम हनीमून मनाने का मौका

Tue, Feb 14 , 2023, 05:56 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई, 14 फरवरी, 2023: वियतजेट (vietjet) ने भारत के मुंबई में 77 भारतीय कपल्‍स को वैलेंटाइन्‍स डे का जश्‍न मनाने के लिये अपने मशहूर "लव कनेक्‍शन 2023’’ की सौगात देते हुए गाला नाइट का आयोजन किया। विजेताओं की सूची https://loveconnection.vietjetair.com वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है। 
4 महीने से ज्‍यादा समय की प्रतियोगिता के बाद इस शो को पूरे भारत से कपल्‍स के 150,000 से ज्‍यादा व्‍यूज मिले, जिनमें अनगिनत अनोखी रोमांटिक प्रेम कहानियाँ थीं। सैकड़ों प्रतियोगियों से जीतते हुए, अनोखी स्‍टोरीटेलिंग वाले रोमांस के साथ, 77 कपल्‍स (77 couples) इस साल के प्रोग्राम में विजेता बने। इनाम के रूप में उन्‍हें हनोइ, डा नांग, हो चि मिन्‍ह सिटी, फु क्‍योक के एयर टिकट और रोमांटिक हनीमून मिले हैं, जो कि वियतनाम के प्रसिद्ध सांस्‍कृतिक, आर्थिक और पर्यटन केन्‍द्र हैं। प्रस्‍थान का समय 13 फरवरी, 2023 से 30 जून, 2023 (*) तक है।
कपल्‍स को वियतजेट के पार्टनर्स, जैसे कि विन पर्ल, अना मंदारा, रॉयल हा लॉन्‍ग, फुरामा की विश्‍व-अग्रणी आवास सेवा का अनुभव खासतौर से मिलेगा।
विजेता कपल्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए, मनुभा-आशा ने कहा, “वियतजेट का यह गिफ्ट मायने रखने वाला है और यादों से भरी बचपन की दोस्‍ती से पनपी प्रेम कहानी को संजोता है। उम्‍मीद करें कि वियतजेट निकट भविष्‍य में भारत के लोगों, खासकर युवाओं को अच्‍छी फ्लाइट सर्विसेस देता रहेगा।”
गाला नाइट में बात करते हुए, वियतजेट के वाइस प्रेसिडेंट श्री डो झुआन क्‍वांग ने विजेता कपल्‍स को बधाई दी और कहा, “लव कनेक्‍शन एक खास प्रोग्राम है, जिसे वियतजेट ने भारतीयों को वियतजेट के साथ उड़ने का मौका देने के लिये तैयार किया है। यह भारतीय यात्रियों के प्‍यार और समर्थन पर एयरलाइन का आभार भी है। उम्‍मीद है कि वियतजेट ज्‍यादा से ज्‍यादा भारतीय पर्यटकों, खासकर कपल्‍स को वियतनाम की खूबसूरती दिखाने के लिये सेवा देती रहेगी और वियतनाम तथा भारत के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग सम्‍बंधों में महत्‍वपूर्ण योगदान देगी।”
वियतजेट अभी वियतनाम और भारत के बीच सीधी उड़ानों वाले सबसे ज्‍यादा मार्गों की एयरलाइन है, जोकि हनोइ, हो चि मिन्‍ह सिटी और डा नांग को भारत के सबसे बड़े शहरों, नई दिल्‍ली, मुंबई और अहमदाबाद से जोड़ते हैं। 

नियम और शर्तें लागू
वियतजेट के विषय में

नये युग की वाहक वियतजेट ने न सिर्फ वियतनाम के उड्डयन उद्योग में क्रांति की है, बल्कि अपने क्षेत्र तथा दुनियाभर में पहल करने वाली एयरलाइन भी रही है। खर्च के प्रबंधन की योग्‍यता, प्रभावशाली परिचालन एवं प्रदर्शन, सभी गतिविधियों में सबसे नई टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करने और चलन में आगे रहने पर केन्द्रित होकर वियतजेट खर्च बचाने वाले और लचीले किरायों के साथ उड़ने के मौके देती है और ग्राहकों की मांग के मुताबिक विविधतापूर्ण सेवाओं की पेशकश करती है। 
वियतजेट इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (आईएटीए) की संपूर्ण सदस्‍य है और उसके पास आईएटीए ऑपरेशनल सेफ्टी ऑडिट (आईओएसए) सर्टिफिकेट भी है। वियतनाम की सबसे बड़ी निजी वाहक के तौर पर इस एयरलाइन को दुनिया की एकमात्र सुरक्षा एवं उत्‍पाद रेटिंग वेबसाइट airlineratings.com ने सुरक्षा के लिये 7 स्‍टार की सबसे ऊँची रैंकिंग दी है और एयरफाइनेंस जर्नल ने इसे लगातार कई वर्षों तक स्‍वस्‍थ वित्‍तीयन एवं परिचालन के लिये विश्‍व की 50 सर्वश्रेष्‍ठ एयरलाइंस में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है। इस एयरलाइन को जानी-मानी संस्‍थाओं, जैसे कि स्‍कायट्रैक्‍स, सीएपीए, एयरलाइन रेटिंग्‍स, आदि ने ‘बेस्‍ट लो-कॉस्‍ट कैरियर’ का नाम भी दिया है। 
ज्‍यादा जानकारी के लिये: www.vietjetair.com

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups