मनपा अधिकारी ने दी थी तलाव को भरने की अनुमति
मनपा मिट्टी निकालने की शुरू की कार्रवाई
मुंबई। मलाड में किस तरह अवैध निर्माण हुआ है इसका एक खुलासा और सामने आया है। मलाड मढ जेट्टी के पास एरगल गांव (Ergal Village) में मढ आइलैंड में एक तालाब को वर्ष 2016 में बुझा देने का मामला सामने आया था। इस तालाब को बुझाने की कोई और नहीं मनपा आधिकारी ने ही अनुमति दी थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त के पास की गई थी। मनपा मलाड के पी नार्थ वार्ड (P North Ward) कार्यालय ने माना था कि एक्सक्यूटिव इंजिनियर ने तालाब को भरने की अनुमति दी थी जिस मामले में उसे नीलाबित किया जा चुका है और मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। लोकायुक्त ने जनवरी महीने में 4 सप्ताह के भीतर मिटी निकलने का निर्देश दिया।
बता दे कि मनपा के विकास नियोजन विभाग के डी पी प्लान में 2016 में बुझाया गया तालाब आरक्षित दिखाया गया था जो की अब 2034 के डी पी प्लान में तापब के रूप में आरक्षित है। तालाब को बुझाए जाने पर इसकी शिकायत लोकायुक्त के पास की गई थी।लोकायुक्त जून 2022 में इस मामले को गंभीर मानते हुए तालाब में मिट्टी की भरनी कर किए गए अवैध निर्माण को निष्क्षित करने का आदेश दिया था। बता दे कि मालाड के मढ आई लैंड के पहाड़ी क्षेत्र में बने इस तालाब में बरस्तात का पानी जमा होता था। जिसे 2017 के पहले बुझा दिया गया और उस पर अवैध निर्माण किया गया।तालाब को मिट्टी से भरनी किए जाने पर स्थानीय रहिवासी समीर कदम ने उस दौरान मनपा ने पास शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर कदम ने लोकायुक्त के पास शिकायत की थी। लोकायुक्त में हुई सुनवाई के दौरान तालाब को भरे जाने का पूरी सच्चाई सामने आई।उसी दौरान जांच में मनपा इंजिनियर को दोषी पाए जाने पर उस पर निलंबन की कार्रवाई हुई और मामला दर्ज कराया गया।लोकायुक्त के निर्देश पर मनपा अब बुझाए गए तालाब की मिट्टी निकालने का काम शुरू किया है। तालब की मिट्टी निकालने के पहले मनपा को तालाब के ऊपर बने अवैध निर्माण को हटाना पड़ेगा। मनपा पी नार्थ वार्ड जल्द ही अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई करेगी उसके बाद तालाब में भरी गई मिट्टी को निकालने का काम किया जाएगा।
मलाड जो कि मुंबई में सर्वाधिक तालाब वाला परिसर सामने आया है। मुंबई में सबसे अधिक कुल 18 तालाब मलाड में है। इन 18 तालाबों ने 2 तालाब मनपा के है जबकि 16 तालाब राज्य सरकार के पास जिला अधिकारी के पास है। मनपा प्रशासन ने उपनगर जिला अधिकारी निधि चौधरी को पत्र लिखकर सभी 16 तालब मनपा को सौंपने की मांग रखी है। मनपा का कहना है तालाब उनके पास मिले तो मनपा सभी तालाब को पुनर्जीवित कर मलाड में तालाब का एक पर्यटन स्थल निर्माण करेगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Feb 07 , 2023, 05:55 AM