नाना से नाराज थोरात, लिखा हाईकमान को पत्र

Mon, Feb 06 , 2023, 07:39 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

0 मुझे बदनाम करने का प्रयास, साथ में कैसे काम किया जाए?
0 पटोले का जवाब, कोई आरोप नहीं लगाए, पत्र दिखाया जाए
मुंबई।
नाशिक स्‍नातक सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्‍याशी सत्‍यजीत तांबे (Satyajeet Tambe) की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के आंतरिक विवाद खुलकर सबके सामने आ रहे हैं। पहले सत्‍यजीत तांबे ने अप्रत्‍यक्ष तौर पर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष  को निशाना बनाया था। अब उनके करीबी रिश्‍तेदार और पूर्व राजस्‍व मंत्री बाला साहेब थोरात ने भी नाना पटोले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार थोरात ने कांग्रेस हाईकमान को भेजे पत्र में कहा कि नाना पटोले ने मुझे बदनाम करने का प्रयास किया। उन्‍होंने सवाल किया कि ऐसे में उनके साथ रहकर काम कैसे किया? नाना पटोले (Nana Patole) और बाला साहेब थोरात के बीच बढ़ती दूरियों को कांग्रेस महासचिव, प्रवक्‍ता और नाशिक की नगरसेविका हेमलता पाटिल ने भी अपने ट्विट में रेखांकित किया। उन्‍होंने लिखा कि आज सुबह मुझे फोन आया और पूछा गया कि ताई आप बाला साहेब की कांग्रेस के साथ करेंगी कि नाना की कांग्रेस के साथ। अब इसका क्‍या उत्‍तर दिया जाए?
इधर नाना पटोले ने कहा कि बाला साहेब थोरात ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं। उन्‍होंने सवाल किया कि सोशल मीडिया सहित अन्‍य माध्‍यमों पर इस बारे में खबर चल रही है, लेकिन थोरात ने जो पत्र लिखा है, वह मेरे सामने लाया जाए। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस एलआईसी और एसबीआई के सामने आंदोलन कर मोदी सरकार से पैसे का हिसाब पूछ रही है। यह भाजपा की तरफ से इस बारे में ध्‍यान भटकाने का प्रयास है। इससे कांग्रेस की एकता पर कोई असर नहीं होगा।
बता दें कि नाशिक स्‍नातक सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद सत्‍यजीत तांबे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का नाम न लेते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीदवारी नहीं मिले, इसके लिए प्रयास किए गए। हमारे परिवार को बदनाम करने के लिए जानबूझकर षडयंत्र रचा गया, हमें गलत एबी फॉर्म दिए गए। इन आरोपों पर नाना पटोले ने कहा कि उनके पास भी बहुत सारा मसाला है और समय आने इसका खुलासा करेंगे।
सत्यजीत तांबे ने कहा था कि मेरे पिता को उम्मीदवार बना दिया गया, जबकि मेरे पिता कह रहे थे कि मुझे खड़ा नहीं होना है, मेरे बेटे को उम्मीदवार बनाया जाए। तब भी साढ़े बारह बजे मेरे पिता का नाम उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया गया। हमें अंतिम वक्त में गलत एबी फॉर्म दिए गए, उनमें एक नागपुर और दूसरा औरंगाबाद के लिए था। नाशिक चुनाव के लिए एबी फॉर्म नहीं था, इसके बाद भी हमें झूठा ठहराया गया। महाराष्‍ट्र की किसी भी विधान परिषद के उम्मीदवार का नाम दिल्ली से घोषित नहीं हुआ, अमरावती में जो चुनकर आए हैं, क्‍या उनका नाम दिल्ली से आया था? नागपुर में जो चुनकर आए थे, क्या उनका नाम भी दिल्‍ली से घोषित किया गया था? फिर मेरे पिता का नाम दिल्ली से घोषित क्यों किया गया, यह पूरी तरह एक साजिश का हिस्सा है। यह एक स्क्रिप्टेड कहानी थी। यह कहानी बाला साहेब थोरात को परेशानी में डालने, सत्यजीत तांबे को उम्‍मीदवारी नहीं मिल सके और हमारे परिवार को पार्टी से बाहर निकालने के लिए थी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups