0 अडानी समूह में हुए कुप्रबंधन की जांच की मांग
मुंबई। अडानी समूह (Adani Group) में हुए कुप्रबंधन की जांच और जनता के पैसे को सुरक्षित रखने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी सोमवार 6 फरवरी को राज्य में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सभी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी।
पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की 70 साल में कमाई गई संपत्ति अडानी को देने का फैसला किया है। इतना हीं नहीं एसबीआई और एलआईसी के हजारों करोड़ रुपए भी अडानी को दे दिए, जो देश की जनता ने मेहनत से कमाए हैं। अब डर है कि अडानी के घोटाले की वजह से आम जनता के हजारों करोड़ रुपए डूब जाएंगे। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार खामोश है। पटोले ने कहा कि बिना सोचे समझे सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों और बीमा कंपनियों में जमा जनता की गाढ़ी कमाई अडानी के औद्योगिक समूह में लगा दी है। एयरपोर्ट, रेलवे, बिजली सेवा, सड़क, बंदरगाह समेत देश के तमाम अहम सरकारी उद्योग अडानी को दे दिए गए हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने भी जनता का पैसा अडानी की जेब में डाल दिया है। नाना पटोले ने कहा कि अडानी के कुप्रबंधन का बुलबुला अब फूट चुका है और लाखों करोड़ रुपए डूब चुके हैं। यह पैसा आम जनता का है, और इसकी सुरक्षा बेहद जरुरी है।
नाना पटोले (Nana Patole) ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी किसी उद्योगपति के खिलाफ नहीं है, लेकिन सारे नियम कानूनों को तोड़कर किसी उद्योगपति के लिए मैदान खोलना देश के हित में नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार अडानी समूह के कारोबार को लेकर खतरे से अवगत कराया था। एक महीने पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अडानी का बुलबुला फूटेगा, लेकिन मोदी सरकार (Modi government) नहीं जागी और अब घोटाला सामने आया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ आम जनता का पैसा सुरक्षित रहे, इसके लिए कांग्रेस, संसद में आवाज उठाने के अलावा सड़कों पर आंदोलन भी कर रही है। इसके तहत 6 फरवरी, सोमवार को प्रदेश में एलआईसी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी कार्यालयों के सामने आंदोलन किया जाएगा। नाना पटोले ने कहा कि इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद, विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Feb 04 , 2023, 08:30 AM