मुंबई। भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) के बजट को मुंबई की जनता का बजट बताते हुए कहा कि पिछले पच्चीस साल तक ठेकेदार बोले वही बजट में प्रावधान किया जाता था। ठेकेदार भी मातोश्री के आदेश लेकर आते थे वही काम करते थे। पहली बार बजट मुंबई की आम जनता का यह बजट है। उनकी सुविधाओं को धयान में रखकर और उनके सुझाव को शामिल कर बजट बनाया गया है। इस बार वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों के लिए बजट में लगभग 1500 करोड़ रुपये के प्रावधान का हम स्वागत करते हैं। मुंबईकरों के चलने के लिए फुटपाथ प्रदान करने की मनपा की जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए, नगरपालिका ने 9 मीटर से बड़ी हर सड़क के दोनों ओर फुटपाथ प्रदान करने की भूमिका निभाई, जिसका मुंबईकरों ने स्वागत किया है। बजट में दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और तृतीय पंथियों के लिए भी बजट में संवेदनशील तरीके से विचार किया गया है। लिहाजा हर साल की तरह यह बजट ठेकेदारों के पक्ष में नहीं है, बल्कि मुंबईकरों की मांग पर बजट है.
वर्षा बंगले से तैयार हुआ बजट - आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने मनपा बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मनपा का बजट मुंबईकरों के लिए नहीं, वर्षा बंगले से सरकार के ठेकेदार मित्रों के लिए लाया गया है। बजट में सभी प्रयास ठेकेदारों के लिए और आगामी मनपा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है। भरपूर खर्च कर मुंबई मनपा को घाटे में दिखाकर मुंबई को दिल्ली में कटोरा लेकर खड़ा करने की सरकार की चाल है। दिल्ली के सामने मुंबई का सर झुकाने का प्रयास शुरू है।
दो वर्ष के बाद मुंबई मनपा का बजट घाटे का होगा - रवि राजा
मुंबई । मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता रविराजा (Ravi Raja) ने कहा यह बजट जिस तरह कर्ज लेकर बड़ा दिखाया गया है आने वाले दो साल में मनपा का बजट घाटे का बजट प्रस्तुत होगा इसमें कोई दो राय नहीं। रविराजा ने कहा मनपा का 88 हजार करोड़ रुपए बैंक में हैं। इसमें से 40 हजार करोड़ रुपए ठेकेदारों को वापस देना होगा और 25 हजार करोड़ रुपए कर्मचारी अधिकारियों की ग्रेजुएटी और पेंशन देने के लिए है। इस निधी को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। बचे हुए 20 हजार करोड़ रुपए में से 15 हजार करोड़ निकाले जाने पर सिर्फ 5 हजार करोड़ रुपए रखे हुए निधी का बचा रहेगा। आयुक्त ने मनपा का राजस्व कम होने के बारे में बोल रहे थे। अगर यही स्थिति रही तो आगामी दो वर्ष के बाद मनपा का बजट घाटे का होगा।
गुमराह करने वाला बजट रांकपा नेता राखी जाधव
मनपा में रांकपा नेता रही राखी जाधव (Rakhi Jadhav) ने मनपा आयुक्त द्वारा पेस किए गए बजट को लोगो की आँखों में धूल झोकने वाला बजट बताया। राखी जाधव ने कहा सड़क के किनारे की दीवारों को रंगने और डिवाइडरों में पेड़ लगाने से ही मुंबई की शोभा नहीं बढ़ती है। मुंबई के लोगो को गार्डेन की सुविधा से दूर रखा जा रहा सुविधा नहीं है। कोई भी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लोगो के घर तोड़ दिए जा रहे है लोग साल दो साल से घर के बाहर है यह कैसा मनपा का काम काज है इस तरह का सवाल खड़ा किया। लोगो को बेघर कर विकास नहीं हो सकता। मनपा आयुक्त अब प्रशासक के रूप में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आदेश पर कुछ कार्यों को सुन रहे हैं। आयुक्त को खुद देखना चाहिए कि आम मुंबईकरों को किस तरह की सेवाओं की जरूरत है।अमीरों को खुश करने वाला और मुंबईकरों को गुमराह करने वाला बजट है।
मुंबई की जनता का छलवा करने वाला बजट- रईश शेख समाजवादी पार्टी नेता
मुंबईकरों को हर साल की तरह इस बार भी इस बजट के जरिए कोरे वादे कर मुंबईकरों को गुमराह करने की कोशिश की गई है। बजट के जरिए मुंबईकरों को नई सुविधाएं मुहैया कराना बेहद जरूरी है। लेकिन वर्तमान स्थिति में मनपा में कोई जनप्रतिनिधि न होने के कारण प्रशासकों ने बिना जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए कम समय में इतना बड़ा बजट पेश कर ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा है. पिछले कई वर्षों से मनपा की परंपरा रही है कि जनप्रतिनिधि लोगों की जरूरत के हिसाब से बजट में सुझाव देते थे मनपा आयुक्त बजट में उसका उपयोग करते थे , लेकिन इस परंपरा को तोड़ने का काम प्रशासक के माध्यम से किया गया है. इस वर्ष के बजट में कोई महत्वपूर्ण परियोजना नहीं ली गई है। इसलिए यह देखने मिला कि बजट में बार-बार एक ही योजना दिखाकर मुंबई के लोगों को गुमराह किया गया है। फिक्स डिपॉजिट क उपयोग कर मनपा को गढ्ढे में धकेलने की ओर ले जाया गया है।
मुंबई को नई राह दिखाने और महिलाओ और युवाओ को दिशा देने वाला बजट - राजहंस सिंह
भाजपा विधायक और मनपा में सबसे अधिक समय तक मनपा के विरोधी पक्ष नेता रहे राजहंस ने मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल द्वारा पेस किये बजट पर कहा की पहली बार बजट में महिलाओ और युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने का कदम मनपा द्वारा उठाया गया है। महिलाओ को उनके पैर पर खड़ा करने के लिए कई योजनाए शरू की जा रही है जबकि युवाओ को रोजगार देने के लिए स्कील सेंटर शुरू कर बेरोजगार रहने वाले युवाओ को रोजगार की ओर प्रेरित करने का यह बजट है। प्रदूषण रोकने , स्वास्थ्य सुविधा जिस तरह उपलब्ध कराई जा रही इससे मुंबई एक नागरिको के जेब को भी यह बजट फायदा पहुंचाएगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Feb 04 , 2023, 07:39 AM