युवा सेना नेताओं को दिए गए थे कोविड के टेंडर
मनसे की शिकायत पर शुरू हुई जांच
वीरप्पन गैंग ने मुंबई मनपा को जमकर लूटा- देशपांडे
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) ने मनपा चुनाव से पहले शिवसेना नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ( Sandeep Deshpande) ने सुविधा के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए युवा सेना नेताओं को काम देकर कमाई करने का आरोप लगाया। देशपांडे ने युवा सेना के पदाधिकारी वैभव थोरात और मुंबई मनपा अधिकारियों के खिलाफ ईडी और ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई थी, दोनों एजेंसियां मामले की जांच शुरू की है। कुछ दिन पहले मनसे के महासचिव संदीप देशपांडे ने कोविड काल में मनपा में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। मनपा के प्रशासक इकबाल सिंह चहल की जांच पहले ही शुरू कर दी गई है। अब शिवसेना नेताओं की भूमिका की भी जांच ईडी और ईओडब्ल्यू कर रही है। देशपांडे ने कहा कि कोविड काल में हुए घोटाले के अलग-अलग एंगल हैं, इसलिए विभिन्न एजेंसियों को शिकायत की गई है। इसमें से 25-30 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी सीमा 70-75 करोड़ तक जा सकती है। हमने ईओडब्ल्यू से भी शिकायत की है। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल है, इसलिए ईडी में भी शिकायत की गई है। मनसे नेता ने मंगलवार को ईडी कार्यालय जाकर घोटाले की जांच करने को लेकर विभाग को कागजात सौंपा।
हमने पेश किए घोटाले के सबूत
देशपांडे ने कहा कि शिकायतों और दिए गए दस्तावेजों,विभिन्न साक्ष्यों की पुष्टि करना एजेंसी का काम है, इसलिए विभिन्न स्थानों पर शिकायत की हैं। हमने बार-बार कहा है कि वीरप्पन गैंग ने मुंबई को लूटा है. देशपांडे ने यह कहा कि जितनी लूट वीरप्पन ने की होगी उससे अधिक लूट इस गैंग ने कोविड में की है। इस बात के सबूत पेश किए जा चुके हैं।
विधायकी रद्द करने की शिकायत
अनिल परब के अवैध निर्माण तोड़े जाने पर संदीप देशपांडे ने कहा कि हमारे पदाधिकारी अखिल चित्रे ने पहले ही इस संबंध में म्हाडा में शिकायत दर्ज कराई थी। सरकार उनकी थी इसलिए अनधिकृत निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,अगर अवैध निर्माण विधायकों ने किया तो जनता किसकी तरफ देखे? देशपांडे ने अनिल परब को चेतावनी भी दी कि वह विधायकी रद्द करने की शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Jan 31 , 2023, 06:16 AM