250 काम होने चाहिए थे पूरा मात्र 17 काम हुए है पूरा
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 9 दिसंबर 2022 को मुंबई के गेटवे आफ इंडिया पर सौर्दर्यीकरण (Beautification at Gateway of India) के 500 कार्यों का भूमिपूजन किया । मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने कहा था कि इस योजना के जरिए लोगों को मुंबई का नया रूप देखने को मिलेगा। दिसंबर आख़िरी तक सौंदर्यीकरण का 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा। मुंबई में अब तक लगभग 250 काम पूरा होना चाहिए था। जबकि पिछले 37 दिनों में सिर्फ 17 काम ही पूरे हुए हैं। जो पूरी योजना का चार प्रतिशत भी नहीं है।
मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि सौन्द्रीयकरण का काम मुंबई के सभी 24 वार्डों में शुरू है , टेंडर , वर्क ऑर्डर और काम की शुरुआत में देरी की वजह से जिस रफ़्तार में काम होना चाहिए वैसा नहीं हो पाया है। अधिकारी ने कहा कि लगभग हर वार्ड में विवाद की वजह से कई टेंडर को रद्द कर दोबारा निकालना पड़ा है जिससे काम में देरी हो ताहि है । इसके बावजूद अधियकृ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मार्च के आख़िरी तक सौंदर्यीकरण के 80 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा । उसके बाद मुंबई का एक अलग नजारा लोगों को देखने को मिलेगा।
सौन्द्रीयकरण में फुटपाथ की मरम्मत सड़को को चकाचक करना , पौधे लगाना, दीवारों को कलर करने, मेट्रो के खंभों को रंगने, डिजिटल होर्डिंग का काम शुरू है। गार्डन को बेहतर बनाने, समुद्र तटों पर लेजर शो , सी साइड प्लाजा बनाने, स्काईवॉक की लाइटिंग एवं नए गार्डन बनाने की योजना है। कुछ कामों को छोड़ कर अभी तक सौंदर्यीकरण का कोई काम पूरा नहीं हुआ है। मनपा आयुक्त ने मुंबई की सभी सड़कों , पुल , फुटपाथ, उद्यान, समुद्र के किनारों की स्वच्छता , कलरिंग और लाइटिंग कर सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी। चहल ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इन परियोजनाओं के कम से कम 50 प्रतिशत काम दिसंबर 2022 तक पूरे किए जाएं। जिसका एक चौथाई भी 16 जनवरी 2023 तक पूरा नहीं हो सका है।
मुंबई में कुल 1000 काम करने की योजना :
मनपा अधिकारी ने बताया कि सौंदर्यीकरण योजना के तहत अभी 500 काम की शुरुआत हुई है। भविष्य में इसे 1000 तक ले जाने की योजना है। मुंबई शहर, पश्चिम उपनगर और पूर्वी उपनगर में ऐसे कार्य किए जाएंगे जो अभी तक उपेक्षित हैं। इसमें किला, ऐतिहासिक स्थल, पुरानी जगह, पुरातात्विक महत्व वाली जगह जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल होंगे। बीएमसी सौंदर्यीकरण के साथ इनके विकास पर जोर देगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jan 16 , 2023, 08:49 AM