किशनगंज,16 मई (हि.स.)। कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक (Former MLA) सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम (Mujahid Alam) ने सोमवार को पोठिया प्रखंड के खरखड़ी डोक नदी घाट, भोटाथाना निचितपुर महानंदा नदी घाट सहित छत्तरगाछ पहुंचकर स्थानीय लोगों से उनकी (Know the problems)। इस दौरान खरखड़ी चौक में स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक आलम को आवेदन सौंपते हुए खरखरी डोक नदी घाट पर पुल निर्माण की मांग की। वहीं संजीवनी जन कल्याण विकास समिति के सचिव सुभाष प्रसाद साह उर्फ दीना नाथ ने छत्तरगाछ में स्थायी थाना बनाने, साथ ही भोटाथाना निचितपुर महानंदा नदी घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर श्री आलम को ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि संजीवनी जन कल्याण विकास समिति जनहित में भोटाथाना निचितपुर घाट (Bhotathana Nichitpur Ghat) पर पुल निर्माण कराने हेतु वर्ष 2010 से प्रयासरत है एवं जनप्रतिनिधियों से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से पुल निर्माण की मांग कर रही है। वहीं लोगों ने खरखरी डोक नदी घाट पर पुल निर्माण को लेकर आवेदन सौंपते हुए, आठ पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए पुल निर्माण की मांग की। इस दौरान आवेदन प्राप्त होने पर पूर्व विधायक ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा मांगे गए सभी मांग जनहित की है और बिहार को विकास की ओर अग्रसर करने वाली है। इन तमाम मांगों को बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के समक्ष रखा जायेगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 16 , 2022, 11:49 AM