जयपुर: हरियाली तीज के पावन अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव-2025 का रविवार को शुभारंभ हुआ और पारंपरिक रंगों, लोक कलाओं और श्रद्धा से सजी तीज माता की शोभायात्रा ने जयपुरवासियों सहित देशी-विदेशी पर्यटकों को भावविभोर कर दिया।
शोभायात्रा सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से प्रारंभ होकर त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, चौगान स्टेडियम होते हुए तालकटोरा पोंड्रिक पार्क पहुंची। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे की मौजूदगी में छोटी चौपड़ पर महाआरती का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति श्रीमती दिया कुमारी ने तीज माता की आरती कर वातावरण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे। शोभायात्रा में कच्छी घोड़ी, गैर, कालबेलिया, चरी नृत्य, बहुरूपिया, कठपुतली नृत्य जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियां दी गई। शाही बग्घियां, सजे-धजे ऊंट, हाथी, बैलगाड़ियां और घोड़े पारंपरिक राजस्थानी श्रृंगार में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
करीब 200 लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को सजीव किया। जयपुर के प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार राजू भाट, नागौर के तेजपाल नागौरी और अंतरराष्ट्रीय सपेरा पूरणनाथ जैसे कलाकारों ने जनमानस को अपनी लोककला से अभिभूत किया। इस दौरान महिलाओं की लहरिया साड़ियों में सजी झांकियाँ, सिर पर कलश लिए नृत्य करती महिलाओं की टोली, और महिला पंडितों द्वारा संपन्न तीज माता पूजन ने इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से किया गया, साथ ही राज्यभर में 200 स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर आमजन को कार्यक्रम से जोड़ा गया। तीज महोत्सव-2025 ने न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत किया बल्कि नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का सशक्त माध्यम भी प्रदान किया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 28 , 2025, 07:35 AM