भरतपुर: राजस्थान में भरतपुर संभाग (Bharatpur division of Rajasthan) में भारी बारिश (heavy rain) के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के अधिकांश नदी नालों एवं बांधों के लबालब होने के बाद की जा रही जलनिकासी से ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव (waterlogging) होने से बाढ़ जैसे हालात हैं। तेज बारिश और बांधों से जलनिकासी की वजह से खेत जलमग्न हो गये हैं, इससे हाल ही में बोयी गयी बाजरे की फसलें खराब हो गयी।
भरतपुर में बारैठा बांध (Baraitha dam) में पानी की आवक चेतावनी स्तर पर पहुंचने के बाद रविवार को देर रात उसके तीन द्वार खोलकर जलनिकासी की गयी। इससे भरतपुर जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों के अवरुद्ध हो जाने से लोग घरों में कैद हैं। करौली स्थित सबसे बड़े पाँचना बांध के दो द्वार खोलकर जलनिकासी की जा रही है। साथ ही करौली के अन्य कई बांध भी छलकने लगे हैं। धौलपुर के सैपऊ में पार्वती नदी उफान पर है।
बयाना उपखंड क्षेत्र में रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले का सबसे बड़ा बारैठा बांध पूरी तरह भर गया है। डांग इलाके में लगातार बारिश के कारण बांध का जलस्तर 28 फुट को पार कर गया, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 29 फुट है। ऐसे में एहतियातन जल संसाधन विभाग ने सोमवार को सुबह तीन द्वार चार-चार फुट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि बांध से छोड़ा गया पानी कुकुंद नदी के जरिये पुराबाई खेड़ा, कोठीखेड़ा, नारौली जैसे दर्जनों गांवों तक पहुंच रहा है। पानी की अधिकता से बयाना-बसेड़ी राजमार्ग पर पानी बह रहा है, जिससे यातायात बाधित हुआ है और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर में रविवार रात से भारी बारिश का दौर शुरू हुआ दौर सोमवार सुबह तक चलता रहा। करौली में भी कल रातभर भारी हुई बारिश से मण्डरायल के नीदर बांध एवं मामचारी बांध पर दो इंच से अधिक की चादर चल निकली है। धौलपुर के सैपऊ में पार्वती नदी उफान पर है, इससे नदी के पुराने पुल पर एक फुट ऊपर से पानी बह रहा है। भारी बारिश के बीच संभाग के हिंडौन सिटी की अग्रसेन विहार कॉलोनी में कई मकानों पर बिजली गिरने से मकानों में दरारें आने और बिजली के मीटर, इनवर्टर और बैटरी में विस्फोट हुये हैं। इससे कई मकानों में बिजली के उपकरण खराब हो गये हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jul 14 , 2025, 02:48 PM