जयपुर: केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (सीसीएस एनआईएएम) जयपुर में शुक्रवार को कौशल केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक सुविधा केन्द्र की परिकल्पना कृषि व्यवसाय प्रबंधन, गोदाम संचालन, मूल्य श्रृंखला विकास और डिजिटल कृषि में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए एक विशेष केन्द्र के रुप में की गई हैं जिसका उद्देश्य कृषि उद्यमियों, सहकारी समितियों और विपणन पेशेवरों की अगली पीढ़ी तैयार करना है।
चौधरी ने मौजूदा कार्यबल को मान्यता प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूडीआरए) के साथ साझेदारी में कार्यान्वित पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) प्रमाणन का उद्देश्य वेयरहाउस परखकर्ताओं के पूर्व अनुभव को मान्य करना और उनके कौशल को राष्ट्रीय गुणवता मानकों के अनुरुप बनाना है, जिससे रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी। छात्रों, फैकल्टी और विभिन्न सेक्टर्स एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए श्री चौधरी ने कहा“यह देखकर हर्ष होता है कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के तहत इस प्रतिष्ठित संस्थान में सार्थक स्किलिंग इनिशिएटिव्स चलाए जा रहे हैं।
भारत द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी फूड ग्रेन स्टोरेज प्लान की शुरुआत के साथ् यह आवश्यक है कि स्किलिंग को युवाओं के लिए पहली पसंद के रूप में स्थापित किया जाए-उन्हें फ्लेक्सिबल, मार्केट-रेडी करियर पाथ्स के माध्यम से सशक्त बनाते हुए।” चौधरी ने सीसीएस एनआईएएम परिसर में स्थित कृषि उद्यमिता उपवन में एक पौधा भी लगाया। इसके बाद उन्होंने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के महान नेता चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब का दूरदर्शी चिंतन आज भी भारत की ग्रामीण नीतियों और विकास योजनाओं को दिशा देता है।
बाद में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उन्होंने जयपुर ग्रामीण के नेवटा ग्राम पंचायत में ‘चौधरी चरण सिंह पारिवारिक वानिकी मिशन’ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। यह वृक्षारोपण अभियान चौधरी चरण सिंहजी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रारंभ किए गए एक राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा है। इस मिशन का लक्ष्य वर्ष 2027 तक 1.25 करोड़ पेड़ लगाना और देशभर में 125 ‘स्मृति वन’ (संस्थागत वनों) की स्थापना करना है। इस पहल का नेतृत्व शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, युवाओं और ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है।
इसमें राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की विशेष भूमिका है, जिसने अकेले इस वर्ष 10 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। एक ही दिन में राजस्थान के 500 से अधिक स्थानों पर एक लाख से अधिक पौधे लगाये गये हैं जो राज्य के सबसे बड़े सामुदायिक नेतृत्व वाले हरित अभियानों में से एक रहा। उन्होंने कहा कि“यह मिशन केवल पेड़ लगाने का कार्य नहीं है, यह चौधरी चरण सिंह की किसान-हितैषी विचारधारा को जलवायु, न्याय और पारिवारिक उत्तरदायित्व से जोड़ने का प्रयास है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jul 12 , 2025, 09:16 AM