Trains affected due to block: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें ब्लॉक के कारण प्रभावित!

Fri, Jul 04 , 2025, 10:12 PM

Source : Uni India

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे (Western Railway) के विरार-दहानू रोड सेक्शन के पालघर और बोईसर के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विरार-दहानू रोड सेक्शन के पालघर-बोईसर स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण के लिए कंपोजिट गर्डर लॉन्च करने के लिए रविवार अर्थात छह जुलाई को 0830 से 1030 तक दो घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा। ब्लॉक अप एवं डाउन मेन लाइनों पर लिये जाएंगे, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

छह जुलाई को निरस्‍त होने वाली ट्रेनें: ट्रेन संख्‍या 61001 बोईसर-वसई रोड मेमू और ट्रेन संख्‍या 69174 दहानू रोड-बोरीवली मेमू निरस्‍त रहेगी। रेगुलेट होने वाली ट्रेनें: पांच जुलाई को प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को रास्ते में एक घंटे 15 मिनट रेगुलेट किया जायेगा। पांच जुलाई को प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को रास्ते में एक घंटा रेगुलेट किया जायेगा। पांच जुलाई को प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को रास्ते में एक घंटा रेगुलेट किया जाएगा। पांच जुलाई को प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को रास्ते में एक घंटा रेगुलेट किया जाएगा। पांच जुलाई को प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस को रास्ते में एक घंटा रेगुलेट किया जायेगा और ट्रेन संख्या 93013 विरार–दहानू रोड लोकल को पालघर में 20 मिनट रेगुलेट किया जायेगा।

छह जुलाई को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट/आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें: ट्रेन संख्‍या 61002 डोंबिवली-बोईसर मेमू वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसलिए, यह ट्रेन वसई रोड और बोईसर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 69139 बोरीवली-वलसाड मेमू दहानू रोड से शुरू होगी। इसलिए, यह ट्रेन बोरीवली और दहानू रोड स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वानगांव से ट्रेन संख्‍या 59039 विरार-वलसाड एक्सप्रेस के रूप में रिवर्स होगी। इसलिए, ट्रेन संख्‍या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्‍या 59039 विरार-वलसाड विरार और वानगांव के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 93007 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल पालघर तक चलेगी तथा पालघर से ट्रेन संख्‍या 93010 दहानू रोड-बोरीवली लोकल के रूप में रिवर्स होगी। इसलिए, 93007 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल तथा ट्रेन संख्‍या 93010 दहानू रोड-बोरीवली लोकल पालघर-दहानू रोड- पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 93009 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल पालघर तक चलेगी तथा पालघर से ट्रेन संख्‍या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल के रूप में रिवर्स होगी। 

इसलिए, ट्रेन संख्‍या 93009 चर्चगेट- दहानू रोड लोकल तथा ट्रेन संख्‍या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल पालघर-दहानू रोड-पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 93011 चर्चगेट-दहानू रोड केलवे रोड तक चलेगी तथा केलवे रोड से ट्रेन संख्‍या 93014 दहानू रोड-विरार लोकल के रूप में रिवर्स होगी। इसलिए, ट्रेन संख्‍या 93011 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल तथा ट्रेन संख्‍या 93014 दहानू रोड-विरार लोकल केलवे रोड-दहानू रोड-केलवे रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups