नयी दिल्ली। जीवन बीमा के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान के कारण 78 प्रतिशत शहरी भारतीयों ने एक या एक से अधिक बीमा करायें हैं और जेन जेड यानी युवा पीढ़ी में भी जीवन बीमा के प्रति लगाव बढ़ रहा है और हर तीन में से दाे युवा के पास जीवन बीमा कवर है। एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (Axis Max Life Insurance Limited) ने अपने फ्लैगशिप सर्वे इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट (India Protection Quotient) के सातवें संस्करण की रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इस सर्वेक्षण को कांतार के साथ मिलकर पूरा किया गया है।
25 भारतीय शहरों में 6,360 परिवारों में किए गए इस सर्वेक्षण से वित्तीय सुरक्षा को लेकर शहरी भारत की नब्ज को समझने में मदद मिली है। आईपीक्यू 7.0 के अनुसार, भारत का प्रोटेक्शन कोशेंट 48 पर पहुंच गया है, जो कि 2019 में 35 था। यह देश में वित्तीय तैयारियों की सतत प्रगति का प्रतीक है। जीवन बीमा धारिता अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। 78 प्रतिशत शहरी भारतीयों ने एक या एक से अधिक प्रोडक्ट्स लिए हैं। वहीं नॉलेज इंडेक्स भी दो अंक बढ़कर 63 पर पहुंच गया है। यह बढ़ती जागरूकता और लाइफ इंश्योरेंस को लेकर बेहतर होती समझ को दिखाता है।
महामारी के बाद रिकवरी करते हुए शहरी भारत का वित्तीय सुरक्षा मानक 68 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह कोविड महामारी से पहले के सर्वोच्च स्तर 66 प्रतिशत (आईपीक्यू 1.0) से ज्यादा है। महामारी के बाद के सबसे निचले स्तर 57 प्रतिशत से तुलना करें, तो इसमें व्यापक सुधार आया है। सात संस्करणों में पहली बार देखा गया है कि अब लोग टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदते समय प्रीमियम के बजाय कवर को प्राथमिकता दे रहे हैं। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 4 में से 3 शहरी भारतीयों ने प्रीमियम के बजाय कवरेज को प्राथमिकता देने की बात कही।
आईपीक्यू 7.0 में लाइफ इंश्योरेंस ऑनरशिप में वृद्धि (आईपीक्यू 6.0 के 83 प्रतिशत से आईपीक्यू 7.0 में 86 प्रतिशत) के दम पर मेट्रो शहरों का प्रोटेक्शन इंडेक्स 3 अंक बढ़ गया। वित्तीय सुरक्षा की भावना भी बेहतर (आईपीक्यू 6.0 के 69 प्रतिशत से आईपीक्यू 7.0 में 71 प्रतिशत) हुई है। टियर-1 शहरों में नॉलेज इंडेक्स (आईपीक्यू 6.0 में 58 से आईपीक्यू 7.0 में 62), लाइफ इंश्योरेंस ऑनरशिप (आईपीक्यू 6.0 में 73 प्रतिशत से आईपीक्यू 7.0 में 77 प्रतिशत) और सिक्योरिटी लेवल (आईपीक्यू 6.0 में 63 प्रतिशत से आईपीक्यू 7.0 में 67 प्रतिशत) में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 05 , 2025, 07:32 PM