अमरावती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश की जनता और सरकार को राज्य की प्रगति में पूरा सहयोग देने का शुक्रवार को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य की नयी राजधानी के निर्माण कार्य से प्रदेश की अर्थव्यवस्था (economy) को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू सरकार ने सत्ता में आने के बाद राज्य की प्रगति की राह की सभी बाधाओं को दूर करने का कार्य किया और आंध्र प्रदेश को विकसित भारत की वृद्धि का एक मजबूत इंजन बनाना है।
राज्य की नयी राजधानी के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ के उपलक्ष्य में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आंध्र प्रदेश की जनता को, यहां जो मेरे सहयोगी बैठे हैं, सभी को फिर आश्वस्त करता हूं, आंध्र प्रदेश की प्रगति के लिए आप मुझे हमेशा अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए देखेंगे।”
इस कार्यक्रम स्थल से उन्होंने करीब 60 हज़ार करोड़ रुपए की परियोजनओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और इन्हें विकसित भारत की उम्मीदों की मजबूत नींव बताया। उन्होंने इस अवसर पर भगवान वीरभद्र, भगवान अमरलिंगेश्वर और तिरुपति बालाजी का स्मरण किया तथा राज्य के नेतृत्व और जनता को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में राज्यपाल सैयद अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के कई सदस्य और राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आंध्र प्रदेश सही राह पर चल रहा है, आंध्र ने सही गति पकड़ ली है और इस गति को निरंतर तेज करते रहना है।
उन्होंने कहा, “..और मैं कह सकता हूं, जैसा बाबू (Chandrababu Naidu) ने तीन साल में अमरावती के निर्माण का जो सपना देखा है, इसका मतलब ये तीन साल के सिर्फ अमरावती की गतिविधि आंध्र प्रदेश राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी ) को कहां से कहां पहुंचा देगी, ये मैं साफ देख रहा हूं।”
श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने 2015 में यहां ‘प्रजा राजधानी’ का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि बीते सालों में केंद्र सरकार ने हर प्रकार से अमरावती के लिए मदद दी है। यहां आधारभूत अवसंरचना के निर्माण के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, “ मुख्यमंत्री चंद्रबाबू के नेतृत्व में राज्य सरकार बनने के बाद सारे ग्रह जो लगे थे, अब हट गए हैं। यहां विकास कार्यों में तेजी आ गई है। हाईकोर्ट, विधानसभा, सेक्रेटेरिएट, राजभवन, ऐसी कई जरूरी बिल्डिंग बनाने के कामों को भी प्राथमिकता दी जा रही है।”
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनटी रामाराव (NTR) ने विकसित आंध्र प्रदेश का सपना देखा था। हमें मिलकर, अमरावती को, आंध्र प्रदेश को, विकसित भारत की आर्थिक वृद्धि का एक इंजन बनाना है और एनटीआर गारू का सपना पूरा करना है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, May 02 , 2025, 09:29 PM