मुंबई, 15 फरवरी (वार्ता)। इंडिया टुडे (india today) के 'मूड ऑफ द नेशन' पोल में अभिनेताओं की श्रेणी में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिनेत्रियों की श्रेणी में डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण (deepika padukone) टॉप पर है
एक बार फिर, इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में वही पुराने दिग्गज टॉप पर बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन देश के नंबर वन अभिनेता और दीपिका पादुकोण नंबर वन अभिनेत्री चुनी गई हैं। अगस्त 2024 में भी यही नतीजा था, और इस बार भी इनका जलवा बरकरार है। सर्वे में अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक के ट्रेंड्स को ध्यान में रखा गया है, लेकिन नतीजे बताते हैं कि अमिताभ और दीपिका की बादशाहत अब भी कायम है। अमिताभ और दीपका ने पीकू, कल्कि 2898 एडी जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है।
अभिनेताओं की श्रेणी में किंग खान शाहरूख खान दूसरे, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन तीसरे, दबंग स्टार सलमान खान चौथे और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार पांचवे स्थान पर हैं। वहीं अभिनेत्रियों की श्रेणी में ऐश्वर्या राय दूसरे, रश्मिका मंदाना तीसरे, कैटरीना कैफ चौथे और कंगना रनौत पांचवे नंबर पर है।
ओटीटी पर अभिनेताओं की श्रेणी में पंकज त्रिपाठी टॉप पर है, वहीं मनोज वाजपेयी दूसरे, अभिषेक बच्चन तीसरे, रवि किशन चौथे और जीतेन्द्र कुमार पांचवे नंबर पर चुने गये हैं। अभिनेत्रियों में ओटीटी पर रवीना टंडन पहले, सुष्मिता सेन दूसरे, सामंथा रूथ प्रभु तीसरे, काजोल चौथे और सोनाक्षी सिन्हा पांचवे नंबर पर है। गायकों की श्रेणी में अरजित सिंह पहले,सोनु निगम दूसरे, जुबिन नौटियाल तीसरे, यो यो हनी सिंह चौथे और दिलजीत दोसांझ पांचवे नंबर पर हैं। वहीं
पार्श्वगायिका की श्रेणी में श्रेया घोषाल नंबर वन पर है। अलका याज्ञनिक दूसरे, नेहा कक्कड़ तीसरे, सुनिधि चौहान चौथे और पलक मुच्छल पांचवे नंबर पर है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Feb 15 , 2025, 01:28 PM