मुंबई, 11 फरवरी (वार्ता)। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Superstar Dinesh Lal Yadav 'Nirahua') की आने वाली फिल्म पटना से पाकिस्तान 2 (Film patna se pakistan2) की शूटिंग शुरू हो गयी है।
श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बन रही निर्माता प्रेम राय की फिल्म पटना से पाकिस्तान 2 में निरहुआ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे,जिसका भव्य मुहूर्त आज लखनऊ में संपन्न हुआ। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी प्रारंभ हो गयी।
निर्माता प्रेम राय ने बताया कि पटना से पाकिस्तान" की अपार सफलता के बाद, अब इसका दूसरा भाग "पटना से पाकिस्तान 2 दर्शकों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो संभवतः जून तक आएगी। इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से फिल्म मेकिंग में काफी सपोर्ट मिलता है। हमें भी कई बार फिल्म के लिए सब्सिडी मिली है, जबकि हमने इस फिल्म के पहले भाग की शूटिंग गुजरात में की थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी पहले पार्ट की तरह बेहद खुबसूरत होने वाली है।
वहीं फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा कि पटना से पाकिस्तान" की अभूतपूर्व सफलता के बाद दर्शकों की डिमांड थी कि इसका दूसरा भाग लेकर आएं। उनकी मांग पूरी हो रही है और निर्माता प्रेम राय एवं निर्देशक अनंजय रघुराज इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं, जो बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है। उन्होंने कहा कि पटना से पाकिस्तान की जर्नी को आगे बढाने वाली इस फिल्म की कहानी है। इसके लिए दर्शक बेताब हैं।
फिल्म पटना से पाकिस्तान 2 में निरहुआ के साथ रवि किशन, पवन सिंह, सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Feb 11 , 2025, 03:12 PM