इटावा। समाजवादी पार्टी (SP) महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुये हादसे की जिम्मेदारी लेते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को इस्तीफा दे देना चाहिए। जिला सहकारी समितियों के चुनाव (District Cooperative Societies elections) में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद गृह जिले इटावा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि महाकुंभ में घायल हुए श्रद्धालुओं के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के साथ प्रत्येक मृतक के आश्रित को एक-एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिये और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जानी चाहिए।
यादव ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुए 2013 में कुंभ मेले की सराहना करते हुए कहा कि उस समय 400-600 करोड़ रुपये में कितनी अच्छी व्यवस्था की गई थी। इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन इस सरकार में 11000 करोड़ रूपया खर्च किया गया और बड़े-बड़े दावे वादे किए गए, लेकिन सारे दावे वादे सरकार के फेल नजर आए और इतना बड़ा हादसा हो गया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jan 29 , 2025, 04:12 PM