नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह (Union Minister Shivraj Singh) ने कहा है कि कांग्रेस ने बाबा साहब डा. बी आर अम्बेडकर (Baba Saheb Dr. BR Ambedkar) का न तो कभी का सम्मान किया है और न ही कभी उनके नाम पर कोई स्मारक बनाया है। चौहान ने सोमवार को यहां सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा कि महू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को डाॅ. अम्बेडकर का अपमान करने के लिए प्रायश्चित करना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा, “ मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी जी आप आज महू आ रहे हैं। महू में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखिए, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है। साथ ही बाबा साहब के स्मारक के सामने आंखे बंद करके प्रायश्चित भी जरूर कीजिए क्योंकि आपने और आपकी पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया।”
चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं लेकिन कांग्रेस ने उनके जन्म स्थान पर न तो कोई आयोजन किया और न ही कोई स्मारक बनाने की कल्पना की। मध्यप्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा ने महू में स्मारक का भूमि पूजन किया। इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और वहां काम रोक दिया गया। उन्होंने कहा, “ फिर पुनः भाजपा की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना तब हमने बाबा साहब के सम्मान में दिव्य और भव्य स्मारक का निर्माण कराया।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन होता है, जिसमें बाबा साहब के हजारों अनुयायी आते हैं, जिनके रुकने, ठहरने एवं भोजन सहित अन्य समुचित व्यवस्थाओं का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। गौरतलब है कि श्री खरगे और श्री गांधी आज महू में “जय बापू जय भीम जय संविधान” रैली कर रहे हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jan 27 , 2025, 03:01 PM