नयी दिल्ली,15 दिसंबर (वार्ता)। आम आदमी पार्टी(आप) (Aam Aadmi Party (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए 38 उम्मीदवारों की रविवार को चौथी और अंतिम सूची जारी की जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नयी दिल्ली और मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) को कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने आज दिल्ली विधानसभा के लिए चौथी और अंतिम सूची जारी की जिसमें 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
श्री पाठक ने कहा,“श्री केजरीवाल को नयी दिल्ली, सुश्री आतिशी को कालकाजी और पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को शकुर बस्ती विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह बुरारी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना जय भगवान, सुल्तान पुर माजरा मुकेश कुमार अहलावत, नागलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमारबाग से वंदना कुमारी, त्रिनगर प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बाजार से सोमदत्त, मटिया महल से शोएब इकबाल, बल्लीमारान इमरान हुसैन, करोल बाग से विशेष रवि, मोतीनगर से शिवचरण गोयल, राजोरी गार्डन से धनवती चंदेला, हरि नगर से राजकुमार ढिल्लों, तिलक नगर से जरनैल सिंह, विकासपुरी से महिंद्र यादव, उत्तम नगर से पोश बालियान ( पूजा नरेश बालियान), द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली छावनी से विजेंद्र सिंह कादियान, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, कस्तूरबानगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आर के पुरम से प्रमिला टोकस, मेहरौली से नरेश यादव और अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से अजय दत्त को प्रत्याशी बनाया गया है।”
उन्होंने कहा कि इसके अलावा संगम विहार से दिनेश मोहनिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, तुगलकाबाद से सही राम, ओखला से अमानतुल्लाह ख़ान, कोंडली से कुलदीप कुमार, बाबरपुर से गोपाल राय और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
उल्लेखनीय है कि ‘आप’ की चौथी सूची में कस्तूरबा नगर के विधायक मदनलाल का टिकट कटा है और उनकी आज ही पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को टिकट दिया गया है। गैंगस्टर से संबंधों के आरोप में जेल में बंद उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पोश उर्फ पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Dec 15 , 2024, 03:21 PM