चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की हरियाणा इकाई ने जुलाना में काँग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Congress MLA Vinesh Phogat) के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगने पर तंज कसा है। पार्टी के सोशल मीडिया ‘एक्स(social media 'X')’ पर एक समाचार चैनल की खबर साझा के साथ लिखा गया है, “ विनेश फोगाट जी, हमें आपकी चिंता है, उम्मीद करते हैं कि आप जहां कहीं भी होंगी, सुरक्षित होंगी। ”जींद जिले (Jind district) के जुलाना में ‘लापता विधायक’ के पोस्टर लगे हैं, और इस आशय का आरोप लगाया गया है कि विनेश विधानसभा सत्र के दौरान भी प्रदेश में नहीं दिखीं।
अक्टूबर में हुये विधानसभा चुनाव (assembly elections) में कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में जुलाना से जीतीं, पहलवान विनेश हाल के दिनों में केरल के वायनाड़ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ दिखी थीं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करते भी।
कांग्रेस के बिना विपक्ष के नेता (विधायक दल नेता) के विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने को लेकर भी पार्टी को आलोचना झेलनी पड़ी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार विधायक दल नेता की घोषणा महाराष्ट्र, झारखंड चुनावों और उपचुनावों के नतीजे (23 नवंबर) आने के बाद आलाकमान द्वारा की जा सकती है। पार्टी के विधायक दल की अक्टूबर में हुई बैठक में अंतिम फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Nov 21 , 2024, 03:16 PM